सोनौली में ई-रिक्शा व ठेला अतिक्रमण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, चालकों को कड़ी चेतावनी
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: सोनौली कस्बे में लगातार बढ़ रहे ई-रिक्शा एवं ठेला अतिक्रमण पर बुधवार की सुबह प्रशासन और व्यापारियों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। मुख्य मार्गों पर लगने वाली भीड़ और यातायात अव्यवस्था पर रोक लगाने के लिए चालकों को सख्त हिदायत देते हुए नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
चौकी प्रभारी नवनीत नागर ने साफ कहा कि ई-रिक्शा चालकों को टेंपो स्टैंड से पंजाब नेशनल बैंक तक ही संचालन की अनुमति है। इससे आगे बॉर्डर की ओर वाहन ले जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
व्यापारी नेता सुबास जायसवाल ने कहा कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद कई ई-रिक्शा चालक सीमा तक पहुंच जाते हैं, जिससे बाजार में जाम की स्थिति बनती है और व्यापारियों तथा राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की।
प्रशासन की इस सख्ती के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कस्बे की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और आमजन को राहत मिलेगी।
मौके पर सुबास जायसवाल, आनंद जायसवाल, नीरज जायसवाल, बैजनाथ कौशल सहित कई व्यापारी और प्रशासनिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट