पयागपुर के माफिया गब्बर सिंह के विरुद्ध जिला प्रशासन ने अपना नकेल कसते नजर आ रहे हैं। प्रशासन नें छोटी बाजार में स्थित दुकानों को सीज कर दिया है। साथ ही होटल से कब्जा हटाने का निर्देश भी दिया।
बहराइच: पयागपुर के माफिया गब्बर सिंह के विरुद्ध जिला प्रशासन नकेल कसते नजर आ रहे हैं। प्रशासन नें छोटी बाजार में स्थित दुकानों को सीज कर दिया है। साथ ही होटल से कब्जा हटाने का निर्देश भी दिया।
जिला प्रशासन के अनुसार बताया जा रहा है कि माफिया के पास कुल 110 करोड़ की संपत्ति है। जो प्रशासन जब्त कर लेगी। माफिया के पास दिगीहा मोहल्ले में एक होटल है, जो कि अवैध है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जमीन कब्जा करने और लोगों के अपहरण समेत अन्य गैंग का गब्बर लीडर है। जबकि मनीष जायसवाल और अभय सिंह गैंग के सदस्य हैं।
गौरतलब है कि माफिया गब्बर सिंह के खिलाफ 47 मुकदमें दर्ज है। इसपर आरोप है कि यह जमीन कब्जा करने और लोगों के अपहरण समेत अन्य गैंग का लीडर है। जो कई लोगों की जमीन जबरन अपने नाम कर लिया है।