1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. माफिया गब्बर सिंह पर चला प्रशासन का चाबुक, पुलिस ने किया 110 करोड़ की संपत्ति कुर्क

माफिया गब्बर सिंह पर चला प्रशासन का चाबुक, पुलिस ने किया 110 करोड़ की संपत्ति कुर्क

 पयागपुर के माफिया गब्बर सिंह  के विरुद्ध जिला प्रशासन ने अपना नकेल कसते नजर आ रहे हैं। प्रशासन नें छोटी बाजार में स्थित दुकानों को सीज कर दिया है। साथ ही होटल से कब्जा हटाने का निर्देश भी दिया।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

बहराइच: पयागपुर के माफिया गब्बर सिंह  के विरुद्ध जिला प्रशासन नकेल कसते नजर आ रहे हैं। प्रशासन नें छोटी बाजार में स्थित दुकानों को सीज कर दिया है। साथ ही होटल से कब्जा हटाने का निर्देश भी दिया।

पढ़ें :- हादसा:ईट भठ्ठे की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की दबकर मौत, दो घायल:सभी आए थे झांरखंड से,Video

जिला प्रशासन के अनुसार बताया जा रहा है कि  माफिया के पास कुल 110 करोड़ की संपत्ति है। जो प्रशासन जब्त कर लेगी। माफिया के पास दिगीहा मोहल्ले में एक होटल है, जो कि अवैध है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जमीन कब्जा करने और लोगों के अपहरण समेत अन्य गैंग का गब्बर लीडर है। जबकि मनीष जायसवाल और अभय सिंह गैंग के सदस्य हैं।

गौरतलब है कि माफिया गब्बर सिंह  के खिलाफ 47 मुकदमें दर्ज है। इसपर आरोप है कि यह जमीन कब्जा करने और लोगों के अपहरण समेत अन्य गैंग का लीडर है। जो कई लोगों की जमीन जबरन अपने नाम कर लिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...