प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय से कहा है कि वह दोनों सदनों की सभी राजनीतिक पार्टियों के सांसदों को अफगानिस्तान से जुड़े घटनाक्रम की जानकारी दे। ये जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने ट्वीट कर दी है।
Afghanistan Crisis:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय से कहा है कि वह दोनों सदनों की सभी राजनीतिक पार्टियों के सांसदों को अफगानिस्तान से जुड़े घटनाक्रम की जानकारी दे। ये जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने ट्वीट कर दी है। ये सवर्दलीय बैठक 26 अगस्त को सुबह 11 बजे होगी। इस बैठक में विदेश मंत्रालय विपक्ष के तमाम सवालों का जवाब देगा।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट में लिखा, “अफगानिस्तान के घटनाक्रम को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को जानकारी देने का निर्देश दिया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आगे की जानकारी देंगे।”
In view of developments in Afghanistan, PM @narendramodi has instructed that MEA brief Floor Leaders of political parties.
Minister of Parliamentary Affairs @JoshiPralhad will be intimating further details.
पढ़ें :- Los Angeles Fire: लॉस एंजेलिस में लाख कोशिश के बाद भी आग पर क्यों नहीं पाया जा सका है काबू, सामने आ रही ये बड़ी वजह
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 23, 2021
दरअसल,अफगानिस्तान से जुड़े घटनाक्रम पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था कि भारत सरकार ने अफगानिस्तान में काफी निवेश कर रखा है। ऐसे में जब तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जा होने जा रहा है तो भारत सरकार की क्या रणनीति होने वाली है। इन्हीं सब सवालों का जवाब देने के लिए ही ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जा रही है।.
बता दें एक दिन पहले भारत का सी-17 विमान 168 लोगों को अफगानिस्तान से लेकर लौटा था। इनमें 107 भारतीय शामिल हैं। इसके साथ ही दो अफगान सिख नेता अनारकली होनारयार और नरेंद्र सिंह खालसा को भी भारत लाया गया है। तीन अन्य विमानों से भी भारतीयों को अफगानिस्तान से लाया गया है (Kabul Evacuation). इन विमानों का संचालन एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा कर रहे हैं।