1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सड़क दुर्घटना के बाद सभी ने छोड़ दी थी क्रिकेट खेलने की आस, चोटों के दर्द से अपने आपको उभरा, यूपी की सीनियर T-20 टीम में हुआ निशि कश्यप का चयन

सड़क दुर्घटना के बाद सभी ने छोड़ दी थी क्रिकेट खेलने की आस, चोटों के दर्द से अपने आपको उभरा, यूपी की सीनियर T-20 टीम में हुआ निशि कश्यप का चयन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से इंस्पार निशि कश्यप क्रिकेट में अंडर-19 स्तर पर चार साल और सीनियर वर्ग में तीन साल तक राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में अपनी विकेट कीपरिंग से और बल्ले से कमाल दिखाया हैं.

By Sushil Singh 
Updated Date

मुरादाबाद:- मुरादाबाद की गलियों से निकलकर क्रिकेट के मैदान तक का सफर तय करने वाली निशि कश्यप की कहानी उन लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है. जो लोग किसी दुर्घटना का शिकार होने के बाद हार मानकर घर बैठ जाते हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश की सीनियर महिला टी-20 टीम में निशि कश्यप चयन हुआ है. यह सब निशि की मेहनत, लगन और क्रिकेट के लिए जुनून का जीता जगता उदाहरण है. एक सड़क दुर्घटना के बाद सभी लोगों ने आस छोड़ दी थी कि शायद अब निशि दुबारा से क्रिकेट नहीं खेल पायेगी. अपना पहला मैच पंजाब में केरल के खिलाफ खेलेगी.

पढ़ें :- ‘प्रसार भारती’ के चेयरमैन नवनीत सहगल ने दिया इस्तीफा

 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से इंस्पार निशि कश्यप क्रिकेट में अंडर-19 स्तर पर चार साल और सीनियर वर्ग में तीन साल तक राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में अपनी विकेट कीपरिंग से और बल्ले से कमाल दिखाया हैं. निशि ने क्रिकेट की शुरुआत छोटी उम्र में ही कर दी थी. घंटो तक मैदान में पसीना बहाने के बाद राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ. निशि ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए न सिर्फ चुनौतियों का सामना किया, बल्कि असंभव को भी संभव कर दिखाया.

जिंदगी में मिली चुनौती से डट के किया मुकाबला, दुबारा क्रिकेट कि दुनिया में रखा कदम:-

टीवी पर एक सॉफ्ट ड्रिंक का विज्ञानपन आता था जिसमे में कहा जाता था डर के आगे जीत हैं, यह बोल उत्तर प्रदेश की सीनियर महिला टी-20 टीम में चयनित हुई निशि कश्यप पर लागू होता हैं कि दर्द के आगे जीत हैं. निशि कश्यप एक दुर्घटना में शारीरिक और मानसिक रूप से तोड़ दिया था. परिजन, दोस्त, और डॉक्टरों ने मान लिया था कि निशि शायद अब कभी क्रिकेट के मैदान पर नहीं लौट पाएंगी. मगर निशि के क्रिकेट के जूनून ने उसे हार नहीं मानने दी, चोटों के दर्द और निराशा के बीच उन्होंने अपने आप को संभाला और घंटों नेट पर अभ्यास शुरू किया. विकेट के पीछे और विकेट के आगे पिच पर उनके जज्बे सलाम करने लगा. निशि की यह मेहनत रंग लाई और आखिरकार उत्तर प्रदेश की सीनियर T-20 टीम में उनका चयन हो गया. निशि के लिए उत्तर प्रदेश सीनियर T-20 टीम चयन होना एक उपलब्धि नहीं, बल्कि उनके अटूट विश्वास और क्रिकेट के प्रति प्रेम का प्रतीक है.

पढ़ें :- BCCI दूसरे वनडे वाले दिन करेगा इमरजेंसी मीटिंग, गंभीर-अगरकर की लग सकती है क्लास

कोच ने कहा कि निशि मानसिक रूप से भी बेहद दृढ़ खिलाड़ी हैं:-

निशि कश्यप के क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि निशि न केवल मानसिक रूप से भी बेहद दृढ़ खिलाड़ी तो हैं ही वह क्रिकेट में तकनीकि रूप से मजबूत है. कोच बदरुद्दीन ने कहा कि हम सबको उम्मीद हैं कि आने वाले दिनों में निशि निश्चित रूप से हम सब इसको भारतीय टीम के लिए खेलता हुआ देखेंगे. निशि के चयन से में और उनका परिवार में बहुत खुश है. निशि का पहला क्रिकेट मैच निशि 8 अक्टूबर को पंजाब में केरल के विरुद्ध खेला जायेगा.

सुशील कुमार सिंह

मुरादाबाद

पढ़ें :- जल जीवन मिशन में हो रहा भ्रष्टाचार: पीएम मोदी तक पहुंची शिकायत, आखिर यूपी में कब भ्रष्टाचारियों पर कसेगा शिकंजा?
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...