1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इंग्लैंड की बारी… भारत लेगा पिछले टी20 वर्ल्ड कप का बदला! जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इंग्लैंड की बारी… भारत लेगा पिछले टी20 वर्ल्ड कप का बदला! जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs ENG T20 World Cup 2024, Semi Final 2: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है, टीम ने बिना कोई मैच हारे सेमी-फाइनल में जगह बनायी है। इस दौरान टीम ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों को भी धूल चटाई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर करने के बाद अब भारत को इंग्लैंड से पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब बराबर करना है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG T20 World Cup 2024, Semi Final 2: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है, टीम ने बिना कोई मैच हारे सेमी-फाइनल में जगह बनायी है। इस दौरान टीम ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों को भी धूल चटाई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर करने के बाद अब भारत को इंग्लैंड से पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब बराबर करना है।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने की एक बड़ी वजह भारत रहा, जिसने उसे सुपर 8 में 24 रन से धूल चटाई। भारत की इस जीत को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के बदले के रूप में देखा गया। वहीं, अब भारत के पास इंग्लैंड को सेमी-फाइनल में रौंदकर साल 2022 में मिली बड़ी हार का बदला लेने का मौका है। बता दें कि भारत टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमी-फाइनल में पहुंचा था, लेकिन इस मैच में इंग्लैंड ने 10 रनों से जीत हासिल कर भारत को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

T20I में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 12 और इंग्लैंड ने 11 मैच जीते हैं। यह आंकड़ा बताता है कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों की बात करें तो भारत और इंग्लैंड की टीम चार बार आमने-सामने हुई हैं और दोनों के नाम दो-दो जीत हैं।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में अब तक खेले गए 10 टी20आई मैच, जानें- टीम इंडिया का कैसा है रिकॉर्ड
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...