1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Murder: अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने ट्रेन के सामने कूद कर दे दी जान, साथ में छोड़ा सुसाइड नोट

Murder: अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने ट्रेन के सामने कूद कर दे दी जान, साथ में छोड़ा सुसाइड नोट

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। साथ में सुसाइड नोट भी छोड़ा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ समेत अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए है। मौके से बरामद सुसाइड नोट में पति ने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 देवरिया । उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पति ने अपनी पत्नी की हत्या (husband murders wife) करने के बाद खुद भी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। साथ में सुसाइड (suicide) नोट भी छोड़ा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ समेत अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए है। मौके से बरामद सुसाइड नोट (Suicide note) में पति ने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए है।

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के माथापार की बताई जा रही है। जितेन्द्र कुशवाहा अपनी पत्नी के साथ सूरत में रहता था। 11 मई को ही अपने गांव आया था।

उसने रविवार कीसुबह सलेमपुर बरहज रेल खंड पर बुद्धिराम गढ़वा के पास बरहजिया ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जितेन्द्र की मौत की सूचनागांव पहुंची तो गांव के लोग उसके घर पहुंचे, जहां पत्नी बेबी मृत बेड पर पड़ी थी। सूचना पर सीओ दीपक शुक्ल, कोतवाल संतोष कुमार भी पहुंचे। बेबी के कपड़े से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया।

मौके से बरामद सुसाइड नोट में लिखा था अपने पत्नी का मर्डर (Murder) मैंने किया है। इसमें किसी का हाथ नहीं है। केवल मैंने किया है। यह बदचलन हो गई थी। भाग कर पूे घरवालों को फंसाना चाहती थी। वहीं इस मामले में सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल ने बताया कि मौके पर पहुंचकर जांच की गई।

मौके से सुसाइड नोट बरामद किया गया। मामले की जांच की जा रही है। प्रथमम दृष्टया यह लग रहा है कि युवक ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...