1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. MahaKumbh में भगदड़ के बाद सीएम योगी ने की श्रद्धालुओं से की अपील, जहां हैं वहीं करें अमृत स्नान

MahaKumbh में भगदड़ के बाद सीएम योगी ने की श्रद्धालुओं से की अपील, जहां हैं वहीं करें अमृत स्नान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ मचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस समय महाकुंभ में भारी भीड़ है। करीब 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में मौजूद (10 crore devotees present in Prayagraj) हैं और बीते दिन करीब 5.5 करोड़ लोगों ने स्नान किया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Maha Kumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ मचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने एक बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस समय महाकुंभ में भारी भीड़ है। करीब 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में मौजूद (10 crore devotees present in Prayagraj) हैं और बीते दिन करीब 5.5 करोड़ लोगों ने स्नान किया।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने हवाई किराया किया फिक्स, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें उड़ानों की नई टिकट दरें

सीएम योगी (CM Yogi) ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम नोज की तरफ जा रही थी, जिससे दबाव बढ़ गया। हालांकि, प्रशासन मौके पर मौजूद है और स्थिति को संभालने में लगा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि रात 1 बजे से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर कुछ श्रद्धालु बैरिकेड पार करने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के लिए इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है।

प्रशासन श्रद्धालुओं के सुरक्षित स्नान के लिए लगातार काम कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद महाकुंभ की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने सुबह से चार बार फोन कर कुंभ की व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं की कुशलता की जानकारी ली है।

आज प्रयागराज में  8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रयागराज में स्थिति नियंत्रण में है… आज प्रयागराज में करीब 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। संगम नोज की ओर श्रद्धालुओं के आने से लगातार दबाव बना हुआ है। अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौनी अमावस्या का महूर्त कल रात से शुरू हुआ है, तब से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। प्रधानमंत्री अब तक चार बार स्थिति का जायजा ले चुके हैं।”

 

पढ़ें :- नौतनवा विधायक ने जताया शोक, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष नीरज जायसवाल की माता को दी श्रद्धांजलि

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...