कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में रोहतक लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र की मोदी सरकार पर कंगचनजंगा रेल हादसे व अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) को लेकर बड़ा हमला बोला है। हुड्डा ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल में हुए दर्दनाक रेल हादसे में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हैं।
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में रोहतक लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र की मोदी सरकार पर कंगचनजंगा रेल हादसे व अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) को लेकर बड़ा हमला बोला है। हुड्डा ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल में हुए दर्दनाक रेल हादसे में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हैं। इसके साथ ही ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में जो रेल दुर्घटनाएं हुई हैं, वह केंद्र सरकार की उपेक्षा और कुप्रबंधन का नतीजा है। हम इसके खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (MP Deepender Singh Hooda) ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से खबरों में एक बात आ रही है कि सेना के इंटरनल सर्वे में ‘अग्निपथ’ से जुड़ी बहुत सारी खामियों का जिक्र किया जा रहा है। इन खामियों को किस तरह से ठीक किया जाए, उसके बारे में अलग-अलग अखबारों ने अपनी खबरें प्रकाशित की हैं। उसमें कुछ बातें निकलकर आई हैं, जैसे- अग्निपथ के समय को 4 साल से बढ़ाया जाए। अग्निपथ में 25% रिटेन करने के बजाए 60-70% अग्निवीरों को रिटेन किया जाए। अग्निवीरों की ट्रेनिंग पीरियड को बढ़ाया जाए। लेकिन हम हमेशा से कहते आए हैं कि अग्निपथ योजना (Agniveer Yojana) नौजवानों के साथ ही देशहित में नहीं है। इसलिए हमारी मांग है कि इस योजना को खत्म कर सेना में पक्की भर्तियां शुरू की जाए।
LIVE: Congress party briefing by Shri @DeependerSHooda at AICC HQ. https://t.co/gNi72FV0yy
— Congress (@INCIndia) June 17, 2024
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (MP Deepender Singh Hooda) ने कहा कि सेना की इंटरनल रिपोर्ट में कुछ बातें सामने आई हैं। अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) से सेना के मनोबल, आपसी भाईचारे और एक-दूसरे के लिए मर-मिटने की भावना में गिरावट आई है। अग्निवीरों की ट्रेनिंग का समय पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर से सेना भर्ती में कमी आई है, जिससे 2035 तक सेना में भारी शॉर्टफॉल देखने को मिलेगा। कांग्रेस पार्टी अग्निवीर योजना को रिजेक्ट करती है और सरकार से मांग करती है कि सेना में पहले की तरह पक्की भर्ती शुरू की जाए। चुनाव के नतीजे भी यह दर्शाते हैं कि देश के जनमानस ने इस योजना को रिजेक्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) न देशहित में है और न युवाओं के हित में है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहले हर साल करीब 5,500 हजार युवाओं की सेना में पक्की भर्ती होती थी। लेकिन अब केवल 900 अग्निवीर लिए जा रहे हैं, जिनमें भी लगभग 225 अग्निवीर पक्के किए जाएंगे और बाकी घर लौट आएंगे। मोदी सरकार ने सेना में ऐसी स्थिति ला दी है।