HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Agra Metro Inauguration : सीएम योगी बोले- शिवाजी महाराज के गौरव से जुड़े शहर को मिली मेट्रो की सौगात

Agra Metro Inauguration : सीएम योगी बोले- शिवाजी महाराज के गौरव से जुड़े शहर को मिली मेट्रो की सौगात

कोलकाता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को आगरा मेट्रो ट्रेन (Agra Metro Train) का उद्घाटन किया। पीएम मोदी (PM Modi) के हरी झंडी (Green Flag) दिखाते ही मेट्रो अपने सफर पर दौड़ पड़ी। लोगों को इस पल का लंबे समय से इंतजार था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

आगरा। कोलकाता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को आगरा मेट्रो ट्रेन (Agra Metro Train) का उद्घाटन किया। पीएम मोदी (PM Modi) के हरी झंडी (Green Flag) दिखाते ही मेट्रो अपने सफर पर दौड़ पड़ी। लोगों को इस पल का लंबे समय से इंतजार था। मेट्रो के दौड़ते ही आगरावासियों में खासा उत्साह दिखा।  आगरा मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी कोलकाता से वर्चुअल जुड़े।  इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। उन्होंने स्टेशन से हरी झंडी दिखाई। ताजमहल भूमिगत स्टेशन से इसकी शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने ताजमहल स्टेशन (Taj Mahal Station) से ताज पूर्वी स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन में सफर किया। उनके साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

आगरावासियों को होली से पहले मेट्रो ट्रेन की मिली सौगात : योगी

मेट्रो के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि आगरावासियों को होली से पहले मेट्रो ट्रेन की सौगात मिली है। देश में सबसे कम समय में आगरा मेट्रो स्टेशन (Agra Metro Station) तैयार हुए। आगे के प्रोजेक्ट को भी इसी तरह तेजी से कार्य करने के लिए मेट्रो अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मेट्रो के चलने से शहर की यातायात व्यवस्था और बेहतर होगी। यह शहर शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) के गौरव से भी जुड़ा है। उन्होंने आगरा शहर के विकास के लिए कहा कि डबल इंजन सरकार के चलते ही आगरा में गंगाजल, एयरपोर्ट, आईटी सेक्टर समेत कई विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।

 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने किया मेट्रो पर सफर

मेट्रो ट्रेन (Metro Train) में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय (PM Shri Kendriya Vidyalaya) एक के 32 बच्चे चुने गए थे। इन्होंने ताजमहल स्टेशन से ताजपूर्वी तक सफर किया। इनकी ट्रेन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाई थी। आगरा मेट्रो ट्रेन (Agra Metro Train) में पहली बार सफर करने पर बच्चे बेहद उत्साहित दिखे। इनके प्रधानाचार्य राजेश पांडे ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि पूरे शहर में हमारे विद्यालय के बच्चे मेट्रो ट्रेन (Metro Train) में सफर करने के लिए चुने गए।

पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...