एयर मार्शल तेजिंदर सिंह (Air Marshal Tejinder Singh) ने रविवार को भारतीय वायुसेना के उप वायुसेना प्रमुख (DCAS) का पदभार संभाल लिया। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने बताया कि वायु सेना मुख्यालय (Vayu Bhawan) में पदभार ग्रहण करने के बाद एयर मार्शल तेजिंदर सिंह (Air Marshal Tejinder Singh) ने स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक (National War Memorial) पर पुष्प चक्र अर्पित कर सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी।
नई दिल्ली। एयर मार्शल तेजिंदर सिंह (Air Marshal Tejinder Singh) ने रविवार को भारतीय वायुसेना के उप वायुसेना प्रमुख (DCAS) का पदभार संभाल लिया। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने बताया कि वायु सेना मुख्यालय (Vayu Bhawan) में पदभार ग्रहण करने के बाद एयर मार्शल तेजिंदर सिंह (Air Marshal Tejinder Singh) ने स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक (National War Memorial) पर पुष्प चक्र अर्पित कर सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) के पूर्व स्टूडेंट रहे एयर मार्शल तेजिंदर को 13 जून 1987 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में नियुक्त किया गया था। वहीं मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एयर मार्शल 4,500 घंटे से अधिक के उड़ान अनुभव के साथ श्रेणी ‘ए’ योग्य फ्लाइंग प्रशिक्षक हैं। इसके अलावा वह रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज एवं राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के पूर्व स्टूडेंट हैं।
तेजिंदर सिंह (Tejinder Singh) ने एक लड़ाकू स्क्वाड्रन, एक रडार स्टेशन, एक प्रमुख फाइटर बेस की कमान संभाली और वह जम्मू-कश्मीर के एयर ऑफिसर कमांडिंग थे। साथ ही बयान में कहा गया है कि उनकी विभिन्न स्टाफ नियुक्तियों में कमांड मुख्यालय में ऑपरेशनल स्टाफ, वायु सेना मुख्यालय में एयर कमोडोर, एकीकृत रक्षा स्टाफ के उप सहायक प्रमुख, मुख्यालय आईडीएस में वित्तीय, एयर कमोडोर, वायु सेना मुख्यालय में एयर स्टाफ ऑपरेशन्स एवं एसीएएस ऑपरेशन्स आदि शामिल हैं।
इससे पहले तेजिंदर सिंह (Tejinder Singh) मेघालय के शिलांग स्थित भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के पूर्वी वायु कमान मुख्यालय (Eastern Air Command Headquarters) में सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर थे। उनकी सेवाओं को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा 2007 में वायु सेना पदक (Vayu Sena Medal) और 2022 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था।