HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Airtel ने 84 दिन व 1 साल वाले दो सस्ते प्लान किए जारी; चेक करें प्राइस और बेनिफिट्स

Airtel ने 84 दिन व 1 साल वाले दो सस्ते प्लान किए जारी; चेक करें प्राइस और बेनिफिट्स

Airtel's Two New Value Plans: पिछले महीने, TRAI ने डाटा के बिना सिर्फ वॉयस और SMS वाले रिचार्ज प्लान पेश करने का आदेश दिया था, जो केवल 2जी फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को लक्षित करेंगे। जिसके बाद कंपनियों की ओर से नए सस्ते प्लान पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही थी। नए दिशा-निर्देश के तहत एयरटेल ने बिना इंटरनेट डेटा वाले अपने दो और रिचार्ज प्लान जारी किए हैं। जिनकी वैलिडी 84 दिन व 1 साल की है। आइये एयरटेल के दोनों प्लांस और उनके बेनिफिट्स के बारे में जान लेते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

Airtel’s Two New Value Plans: पिछले महीने, TRAI ने डाटा के बिना सिर्फ वॉयस और SMS वाले रिचार्ज प्लान पेश करने का आदेश दिया था, जो केवल 2जी फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को लक्षित करेंगे। जिसके बाद कंपनियों की ओर से नए सस्ते प्लान पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही थी। नए दिशा-निर्देश के तहत एयरटेल ने बिना इंटरनेट डेटा वाले अपने दो और रिचार्ज प्लान जारी किए हैं। जिनकी वैलिडी 84 दिन व 1 साल की है। आइये एयरटेल के दोनों प्लांस और उनके बेनिफिट्स के बारे में जान लेते हैं-

पढ़ें :- CAG Report : Jio बीते 10 सालों से BSNL टावर का कर रहा है इस्तेमाल, नहीं दिया फूटी कौड़ी, सरकार को लगाया 1,757 करोड़ रुपए चूना

TRAI के दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए एयरटेल ने अपने वॉयस-ओनली प्लान की कीमतों में कटौती कर उन्हें ग्राहकों के लिए अधिक किफायती बना दिया है। इनमें पहले संशोधित प्लान की कीमत 469 रुपये है, इस प्लान के तहत पूरे भारत में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, ऑल इंडिया फ्री रोमिंग और 900 फ्री एसएमएस मिलते हैं। हालांकि, इस प्लान में कोई डेटा शामिल नहीं है। इससे पहले इस प्लान की कीमत 499 रुपये थी। नया प्लान 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें सिर्फ कॉलिंग और एसएमएस सेवाओं की आवश्यकता होती है।

एयरटेल ने एक साल यानी 365 दिन के लिए सिर्फ वॉयस और SMS वाला जारी किया है। संशोधन के बाद इस प्लान की कीमत 1,849 रुपये हो गई है। पहले इस प्लान की कीमत 1,959 रुपये थी। हालांकि, संशोधन प्लान में इंटरनेट डेटा नहीं दिया जाएगा। इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, ऑल इंडिया फ्री रोमिंग और 3,600 फ्री एसएमएस मिलते हैं। यह प्लान भी 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए है, जिन्हें सिर्फ कॉलिंग और एसएमएस सेवाओं की आवश्यकता होती है।

एयरटेल ने इससे पहले दो प्लांस में किया था संशोधन

Airtel का 509 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: ये 509 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडीटी ऑफर की जाती है। इसमें Unlimited Calling का फायदा और 100 SMS डेली मिलेगा। इस प्लान में अपोलो 24|7 का सब्सक्रिप्शन और फ्री हेल्लो ट्यून मिल जाएगी। बता दें कि पहले 509 रुपये वाले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS के साथ आपको 6GB डेटा भी मिलता था।

पढ़ें :- BSNL New Family Plans : सिर्फ एक रिचार्ज से चलेंगे तीन-तीन सिम कार्ड, गजब का है ये प्लान

Airtel का 1999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: ये 1999 रुपये वाले प्लान की कुल वैलिडिटी 365 दिनों की है। इस प्लान में अब सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS के बेनीफिट दिए मिलेंगे। इसके अलावा, यूजर्स को प्लान में अपोलो 24|7 का सब्सक्रिप्शन और फ्री हेल्लो ट्यून मिल जाएगी। बता दें कि इस प्लान में पहले कुल 24GB डेटा दिया जाता था। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS भी मिलते थे। ये उन यूजर्स के लिए काफी अच्छा है जो कम कीमत में कोई अच्छा प्लान सर्च कर रहे थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...