देश में कोरोना संक्रमण से हालात गंभीर बने हुए है। वायरस के संक्रमण की गति को रोकने के लिए अलग अलग राज्यों में कई तरह की पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं।
चंडीगढ़ः देश में कोरोना संक्रमण से हालात गंभीर बने हुए है। वायरस के संक्रमण की गति को रोकने के लिए अलग अलग राज्यों में कई तरह की पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उन्होंने खुद को अपने घर में ही क्वारंटाइन कर लिया है. कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी ।
Dear all, I've tested positive for #COVID19 today with mild symptoms. I have quarantined myself at home and am taking all the necessary precautions. I would request all those who came in contact with me to isolate and get themselves tested at the earliest.
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) April 16, 2021
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 17 हजार 353 नए मामले आए हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1,185 मरीजों की मौत हो गई है। कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1 लाख 74 हजार 308 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15 लाख 69 हजार 743 है।