1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Neeraj Chopra Strong Comeback : नीरज चोपड़ा ने 84.52 मीटर दूर भाला फेंक कर दक्षिण अफ्रीका में जीता ये टूर्नामेंट

Neeraj Chopra Strong Comeback : नीरज चोपड़ा ने 84.52 मीटर दूर भाला फेंक कर दक्षिण अफ्रीका में जीता ये टूर्नामेंट

भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पोटचेफस्ट्रूम में पॉट इनविटेशनल ट्रैक प्रतियोगिता (Pot Invitational Track Competition in Potchefstroom) जीतकर अपने सत्र की शानदार शुरुआत की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पोटचेफस्ट्रूम में पॉट इनविटेशनल ट्रैक प्रतियोगिता (Pot Invitational Track Competition in Potchefstroom) जीतकर अपने सत्र की शानदार शुरुआत की है। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)  ने बुधवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर चैलेंजर प्रतियोगिता (World Athletics Continental Tour Challenger Competition) में 84.52 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर छह खिलाड़ियों के बीच चले मुकाबले में शीर्ष स्थान हासिल किया।

पढ़ें :- नीरज चोपड़ा ने जीता पेरिस डायमंड लीग 2025 का खिताब, जानिए कितनी दूर फेंका भाला

डौव स्मिथ से आगे रहे नीरज चोपड़ा

भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के 25 वर्षीय डौव स्मिट से आगे रहे, जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 82.44 मीटर का था। नीरज का प्रदर्शन हालांकि उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर से कम था, जबकि स्मिट अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 83.29 मीटर के करीब पहुंच गए। इस प्रतियोगिता में सिर्फ दो खिलाड़ियों नीरज और स्मिट ने ही 80 मीटर की दूरी पार की। दक्षिण अफ्रीका के एक अन्य खिलाड़ी डंकन रॉबर्टसन 71.22 मीटर के प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

जेलेज्नी की देखरेख में काम कर रहे नीरज

नीरज अपने नए कोच चेक गणराज्य के जान जेलेज्नी की निगरानी में पोटचेफस्ट्रूम में अभ्यास कर रहे हैं। जेलेज्नी तीन बार के ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्ड धारक हैं। भारत का यह 27 वर्षीय खिलाड़ी पिछले साल लंबे समय तक अपने कोच रहे जर्मनी के क्लॉस बार्टोनिट्ज से अलग हो गए थे। वह 16 मई को दोहा डायमंड लीग में एलीट प्रतियोगिताओं में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

पढ़ें :- Neeraj Chopra's Match: आज पेरिस डायमंड लीग 2025 की ट्रॉफी अपने नाम करने उतरेंगे नीरज चोपड़ा; जानिए कब-कहां देख पाएंगे मुकाबला

जेलेज्नी की देखरेख में 90 मीटर छूना चाहेंगे नीरज

नीरज ने 2020 टोक्यो (स्वर्ण) और 2024 पेरिस (रजत) ओलंपिक खेलों में लगातार दो पदक जीते। नीरज का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है जो उन्होंने 2022 में हासिल किया था। वह पिछले लंबे समय से 90 मीटर का आंकड़ा छूने का प्रयास कर रहे हैं। जेलेज्नी के मार्गदर्शन में नीरज अपनी कामयाबी को एक अलग स्तर पर ले जाने की कोशिश करेंगे। 1992, 1996 और 2000 के ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता जेलेज्नी के नाम अब तक के शीर्ष दस सर्वश्रेष्ठ थ्रो में से पांच थ्रो हैं। 1996 में जर्मनी में 98.48 मीटर के थ्रो के साथ उन्होंने विश्व रिकॉर्ड कायम किया था। उन्होंने चार मौकों पर विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...