1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव ने जनगणना की अधिसूचना पर उठाए सवाल, बोले- जाति का कॉलम तक नहीं, गिनेंगे क्या?

अखिलेश यादव ने जनगणना की अधिसूचना पर उठाए सवाल, बोले- जाति का कॉलम तक नहीं, गिनेंगे क्या?

2027 Census Notification : केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार को जनगणना 2027 की अधिसूचना जारी की है। जिसमें जनगणना के लिए मकान, परिवार, वाहन से जुड़े 33 सवाल शामिल किए गए हैं। इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनगणना 2027 की अधिसूचना को लेकर सवाल खड़े किए हैं। अखिलेश ने कहा कि जनगणना की अधिसूचना में जाति का कॉलम तक नहीं है, गिनेंगे क्या।

By Abhimanyu 
Updated Date

2027 Census Notification : केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार को जनगणना 2027 की अधिसूचना जारी की है। जिसमें जनगणना के लिए मकान, परिवार, वाहन से जुड़े 33 सवाल शामिल किए गए हैं। इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनगणना 2027 की अधिसूचना को लेकर सवाल खड़े किए हैं। अखिलेश ने कहा कि जनगणना की अधिसूचना में जाति का कॉलम तक नहीं है, गिनेंगे क्या।

पढ़ें :- Video : केरल के मंदिर उत्सव में RSS गीत गाने पर बवाल, CPM और BJP कार्यकर्ताओं के बीच हुई हाथापायी

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जनगणना की अधिसूचना में जाति का कॉलम तक नहीं है, गिनेंगे क्या। जातिगत जनगणना भी भाजपा का जुमला है। भाजपा का सीधा फ़ार्मूला है, न गिनती होगी, न आनुपातिक आरक्षण-अधिकार देने का जनसांख्यिकीय आधार बनेगा। जातिगत जनगणना न करना पीडीए समाज के ख़िलाफ़ भाजपाई साज़िश है।”

अखिलेश ने आगे लिखा, ” आज भाजपा पर भरोसा करनेवाले अपने को ठगा हुआ ही नहीं बल्कि घोर अपमानित भी महसूस कर रहे हैं। भाजपा में जो कार्यकर्ता व नेता अब तक जातिगत जनगणना करवाने का दावा कर रहे थे, वो अब अपने समाज में मुँह दिखाने लायक नहीं बचे। वो अब गले से भाजपाई पट्टा और घरों, दुकानों, वाहनों से भाजपा का झंडा उतारने के लिए मजबूर हैं। पीडीए को अपने मान-सम्मान, आरक्षण और अधिकार की लड़ाई ख़ुद लड़नी होगी।”

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने एक्स पोस्ट में लिखा, “अब जब विरोध होगा तो ‘छलजीवी भाजपा’ फिर कहेगी ये टाइपिंग मिस्टेक हो गयी। भाजपा अब इतनी बुरी तरह एक्सपोज़ हो गयी है कि सबको मालूम है कि अपने गलत मंसूबों के भंडाफोड़ होने के बाद आगे क्या करेगी। दरअसल ये भाजपाई चालाकी नहीं, भाजपाई बेशर्मी है। अब शब्दकोशों में ‘वचन-विमुखी’ भाजपा का मतलब ‘धोखा’ लिख देना चाहिए।”

बता दें कि अधिसूचना के अनुसार, जनगणना दो चरण में पूरी की जाएगी। इसका पहला चरण अप्रैल से सितंबर 2026 के बीच शुरू होगाा। दूसरा चरण फरवरी 2027 में शुरू होगा।  पहले चरण में घरों की सूची और उससे जुड़ी जानकारी जुटाई जाएगी, जबकि दूसरे चरण में जनसंख्या की गिनती की जाएगी।

पढ़ें :- अखिलेश के भाई प्रतीक यादव ने पत्नी अपर्णा को तलाक देने का किया फैसला! बोले- उसने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...