HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. Darbhanga Clone Express Fire: बर्निंग ट्रेन में 500 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, अखिलेश यादव बोले- दोषियों को दंडित किया जाए

Darbhanga Clone Express Fire: बर्निंग ट्रेन में 500 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, अखिलेश यादव बोले- दोषियों को दंडित किया जाए

Darbhanga Clone Express Fire: छठ महापर्व (Chhath festival) पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से नई दिल्ली से दरभंगा के लिए जाने वाले स्पेशल ट्रेन 02570 दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस (Darbhanga Clone Express) में 15 नवंबर को इस ट्रेन में अचानक से आग लग गई। इटावा में ट्रेन के एस-1 कोच में तेज धमाके से शाम करीब साढ़े पांच बजे आग लग गई। इस दौरान एस-2, एस-3 और दिव्यांग कोच भी एक-एक कर लपटों में घिर गए। हालांकि, स्टेशन मास्टर की सतर्कता के कारण यह हादसा विकराल रूप लेने से पहले ही टल गया। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Darbhanga Clone Express Fire: छठ महापर्व (Chhath festival) पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से नई दिल्ली से दरभंगा के लिए जाने वाले स्पेशल ट्रेन 02570 दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस (Darbhanga Clone Express) में 15 नवंबर को इस ट्रेन में अचानक से आग लग गई। इटावा में ट्रेन के एस-1 कोच में तेज धमाके से शाम करीब साढ़े पांच बजे आग लग गई। इस दौरान एस-2, एस-3 और दिव्यांग कोच भी एक-एक कर लपटों में घिर गए। हालांकि, स्टेशन मास्टर की सतर्कता के कारण यह हादसा विकराल रूप लेने से पहले ही टल गया।

पढ़ें :- अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर निशाना, कहा-छठ पर घर पहुंचने के लिए रेल और गाड़ियों के किराये में बेतहाशा वसूली हो रही

दिल्ली से चलकर दरभंगा की ओर जाने वाली 02570 क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन (Darbhanga Clone Express) में आग की लपटों से घिरे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आननफानन लोगों ने चेन पुलिंग (Chain Pulling) की। सराय भूपत स्टेशन (Sarai Bhupat Station) पर ट्रेन की रुकते ही भगदड़ मच गई। कई यात्रियों ने ट्रेन की खिड़की से कूदकर जान बचाई। इसमें आठ लोग घायल हो गए। इस दौरान इटावा से पहले सराय भूपत स्टेशन से ट्रेन गुजरी तो स्टेशन मास्टर (Station Master) ने स्लीपर कोच में से धुंआ उठता देखा। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी वॉकी टॉकी के जरिए ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को दी। आनन-फानन में ट्रेन रोकी गई, तब तक उसके दो स्लीपर कोच और एक जनरल कोच धूं-धूंकर जल रहे थे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

इस बड़े हादसे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रतिक्रिया देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपनी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में लिखा, ‘इटावा में हमसफ़र एक्सप्रेस में लगी आग का कारण गैस सिलेंडर बताया जा रहा है। गैस सिलेंडर की अनाधिकृत अनुमति भी भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला है, जिससे यात्रियों की जान जोखिम में पड़ जाती है। इस मामले की तत्काल जाँच हो और दोषियों को दंडित किया जाए।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...