अखिलेश यादव ने कहा कि, मणिपुर में जो कुछ हो रहा है या हुआ है, ऐसा संभव नहीं कि देश के प्रधानमंत्री या गृह मंत्री को पता ना हो। ये आरएसएस की नफरत, बांटने की राजनीति है। भाजपा अपना वोट बढ़ाने के लिए मणिपुर को प्रयोगशाला की तरह इस्तेमाल कर रही थी।
UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शुक्रवार को उरई पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मणिपुर हिंसा मामले को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि, मणिपुर में जो कुछ हो रहा है या हुआ है, ऐसा संभव नहीं कि देश के प्रधानमंत्री या गृह मंत्री को पता ना हो। ये आरएसएस की नफरत, बांटने की राजनीति है। भाजपा अपना वोट बढ़ाने के लिए मणिपुर को प्रयोगशाला की तरह इस्तेमाल कर रही थी।
साथ ही कहा कि, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर जैसी ही चढ़े उससे महसूस होता है कि जो गुणवत्ता थी, मानक थे उसपर सड़क नहीं बनी है। जिस सड़क का उद्घाटन प्रधानमंत्री जी ने किया हो उस सड़क पर काम अभी भी चल रहा है।
"मणिपुर में जो कुछ हो रहा है या हुआ है, ऐसा संभव नहीं कि देश के प्रधानमंत्री या गृह मंत्री को पता ना हो। ये आरएसएस की नफरत, बांटने की राजनीति है। भाजपा अपना वोट बढ़ाने के लिए मणिपुर को प्रयोगशाला की तरह इस्तेमाल कर रही थी।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, उरई pic.twitter.com/B9pnJNy66G
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 21, 2023
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
विपक्षी दल की तरफ से पीएम के चेहरे पर सवाल पूछे जाने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि, आपको काम चाहिए कि चेहरा चाहिए? अगर आपको महिला प्रधानमंत्री चाहिए तो वो भी चेहरा है हमारे पास, कम उम्र का चाहिए तो वो भी चेहरा है, बुजुर्ग चाहिए वो भी है हमारे पास। हमारे पास तो बहुत चेहरे हैं। ये लोग INDIA से घबरा गए हैं।
उन्होंने कहा कि, सवाल यह है की जातीय जनगणना होगी कि नहीं होगी? सामाजिक न्याय मिलेगा कि नहीं मिलेगा? ये केवल INDIA से नहीं घबराए हुए हैं यह समाजवादियों का जो नारा है PDA उससे भी घबराए हुए हैं। हम किसी के खिलाफ नहीं है लेकिन PDA के हक के लिए हमें लड़ना पड़ेगा।