HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-मणिपुर को प्रयोगशाला की तरह इस्तेमाल कर रही भाजपा

अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-मणिपुर को प्रयोगशाला की तरह इस्तेमाल कर रही भाजपा

अखिलेश यादव ने कहा कि, मणिपुर में जो कुछ हो रहा है या हुआ है, ऐसा संभव नहीं कि देश के प्रधानमंत्री या गृह मंत्री को पता ना हो। ये आरएसएस की नफरत, बांटने की राजनीति है। भाजपा अपना वोट बढ़ाने के लिए मणिपुर को प्रयोगशाला की तरह इस्तेमाल कर रही थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शुक्रवार को उरई पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मणिपुर हिंसा मामले को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि, मणिपुर में जो कुछ हो रहा है या हुआ है, ऐसा संभव नहीं कि देश के प्रधानमंत्री या गृह मंत्री को पता ना हो। ये आरएसएस की नफरत, बांटने की राजनीति है। भाजपा अपना वोट बढ़ाने के लिए मणिपुर को प्रयोगशाला की तरह इस्तेमाल कर रही थी।

पढ़ें :- UP News: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बेहोश हुए युवक की मौत, बड़ी संख्या में विधानसभा घेरने जा रहे थे कांग्रेसी नेता

साथ ही कहा कि, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर जैसी ही चढ़े उससे महसूस होता है कि जो गुणवत्ता थी, मानक थे उसपर सड़क नहीं बनी है। जिस सड़क का उद्घाटन प्रधानमंत्री जी ने किया हो उस सड़क पर काम अभी भी चल रहा है।

विपक्षी दल की तरफ से पीएम के चेहरे पर सवाल पूछे जाने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि, आपको काम चाहिए कि चेहरा चाहिए? अगर आपको महिला प्रधानमंत्री चाहिए तो वो भी चेहरा है हमारे पास, कम उम्र का चाहिए तो वो भी चेहरा है, बुजुर्ग चाहिए वो भी है हमारे पास। हमारे पास तो बहुत चेहरे हैं। ये लोग INDIA से घबरा गए हैं।

उन्होंने कहा कि, सवाल यह है की जातीय जनगणना होगी कि नहीं होगी? सामाजिक न्याय मिलेगा कि नहीं मिलेगा? ये केवल INDIA से नहीं घबराए हुए हैं यह समाजवादियों का जो नारा है PDA उससे भी घबराए हुए हैं। हम किसी के खिलाफ नहीं है लेकिन PDA के हक के लिए हमें लड़ना पड़ेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...