1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘वोट अधिकार यात्रा’ में अखिलेश यादव की हालत ‘न तीन में न तेरह में’ जैसी ही रही: केशव मौर्य

‘वोट अधिकार यात्रा’ में अखिलेश यादव की हालत ‘न तीन में न तेरह में’ जैसी ही रही: केशव मौर्य

केशव मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, बिहार में नितांत असफल ‘वोट अधिकार यात्रा’ में सपा बहादुर अखिलेश यादव की हालत 'न तीन में न तेरह में' जैसी ही रही। जिस पार्टी का बिहार की धरती पर न कोई अतीत है, न वर्तमान और न कोई भविष्य। उनका बिहार से संबंध केवल लालू प्रसाद यादव के परिवार से नातेदारी तक सीमित है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा जारी है। वोट अधिकार यात्रा के जरिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पर बड़े हमले बोल रहे हैं। साथ ही वोट चोरी का गंभीर आरोप लगा रहे हैं। अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने वोट अधिकार यात्रा में शामिल हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, इनका बिहार में न कोई अतीत है और न ही कोई भविष्य है।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

केशव मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, बिहार में नितांत असफल ‘वोट अधिकार यात्रा’ में सपा बहादुर अखिलेश यादव की हालत ‘न तीन में न तेरह में’ जैसी ही रही। जिस पार्टी का बिहार की धरती पर न कोई अतीत है, न वर्तमान और न कोई भविष्य। उनका बिहार से संबंध केवल लालू प्रसाद यादव के परिवार से नातेदारी तक सीमित है। बिहार की जनता इनकी ख़ातिरदारी का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है। इसकी बानगी आने वाले चुनाव में मिलेगी।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

बता दें कि, बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। इस यात्रा के जरिए विपक्ष के ये नेता सरकार और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, इस मुद्दे का बिहार चुनाव में कितना असर पड़ेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...