HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कार्यवाहक DGP बनाए जाने पर अखिलेश यादव का तंज, पूछा-दिल्ली-लखनऊ के झगड़े की वजह से हो रहा है या फिर…

कार्यवाहक DGP बनाए जाने पर अखिलेश यादव का तंज, पूछा-दिल्ली-लखनऊ के झगड़े की वजह से हो रहा है या फिर…

उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी 2024 को रिटायर हो रहे हैं। विजय कुमार के रिटायर होने के चलते कार्यवाहक डीजीपी की कमान आईपीएस प्रशांत कुमार को सौंपी गयी है। कार्यवाहक के तौर पर आईपीएस प्रशांत कुमार की नियुक्ति के बाद लगातार चौथी बार यूपी में कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति हुई है। वहीं, इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर तंज कसा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी 2024 को रिटायर हो रहे हैं। विजय कुमार के रिटायर होने के चलते कार्यवाहक डीजीपी की कमान आईपीएस प्रशांत कुमार को सौंपी गयी है। कार्यवाहक के तौर पर आईपीएस प्रशांत कुमार की नियुक्ति के बाद लगातार चौथी बार यूपी में कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति हुई है। वहीं, इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर तंज कसा है।

पढ़ें :- UP News : कन्नौज और कानपुर में 10 मई को राहुल गांधी-अखिलेश यादव करेंगे संयुक्त जनसभा

अखिलेश यादव ने कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाने पर कहा कि, लगता है एक बार फिर उप्र को कार्यवाहक डीजीपी मिलनेवाला है। जनता पूछ रही है कि हर बार कार्यवाहक डीजीपी बनाने का खेल दिल्ली-लखनऊ के झगड़े की वजह से हो रहा है या फिर अपराधियों के संग सत्ता की सांठगांठ के कारण।

बता दें कि, डीजीपी पद के लिए आईपीएस प्रशांत कुमार के अलावा, डीजी सीबीसीआईडी आनंद कुमार, डीजी कारागार एसएन साबत, डीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा के नाम की चर्चा हो रही थी। अब प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। इससे पहले डीएस चौहान, आरके विश्वकर्मा और विजय कुमार को लगातार कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा चुका है। बीते 21 माह से प्रदेश पुलिस को कार्यवाहक डीजीपी से काम चलाना पड़ रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...