1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Alanna Panday-Ivor McCray’s Wedding: एक्ट्रेस की शादी की पहली तस्वीर हुई वायरल, लहंगे के कलर को लेकर हुई ट्रोल

Alanna Panday-Ivor McCray’s Wedding: एक्ट्रेस की शादी की पहली तस्वीर हुई वायरल, लहंगे के कलर को लेकर हुई ट्रोल

अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे ने बीते कल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आइवर मैक्री के साथ शादी की। लेकिन शादी के तुरंत बाद ही ये न्यू ब्राइड ट्रोलर्स के निशाने पर आई गई हैं। दरअसल हाल ही में अलाना की शादी की कुछ फोटोज और वीडियो सामने आईं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Alana Pandey Wedding: अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की कजिन अलाना पांडे (Alana Pandey) ने बीते कल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आइवर मैक्री के साथ शादी की। लेकिन शादी के तुरंत बाद ही ये न्यू ब्राइड ट्रोलर्स के निशाने पर आई गई हैं।

पढ़ें :- American Rapper Jason Derulo संग डिनर डेट करती दिखी Urvashi Rautela

दरअसल हाल ही में अलाना की शादी की कुछ फोटोज और वीडियो सामने आईं। जिसमें अलाना व्हाइट लहंगा पहने मंडप में बैठी नज़र आ रहीं हैं।

दरअसल, अलाना पांडे की शादी का थीम ऑल व्हाइट रखा गया था। वहीं शादी के लिए कपल ने भी व्हाइट आउटफिट ही पहना था। अलाना इस दौरान पूरे व्हाइट लहंगे के साथ मैंचिग ज्वेलरी पहने हुए काफी खूबसूरत लग रही थीं।

वीडियो हुआ वायरल 

वीडियो में कपल सात फेरे लेते हुए शादी की रस्में निभाता नज़र आ रहा है। लेकिन लगता है यूजर्स को अलाना का ये ब्राइडल लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने अलाना को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

अलाना की शादी के वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा कि, इनके मां-बाप को भी शाद इंडियन कल्चर नहीं पता..तभी व्हाइट ड्रेस कोड अलाउड कर दिया..व्हाइट तब पहना जाता है, जब कोई मर जाता है! ना की शादी के टाइम.. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, ‘ जब पति मर जाएगा तब रेड कलर की साड़ी पहन लेना..।’

इसके साथ ही एक ने तो अलाना को ये तक कह दिया कि, ‘अब सिंदूर भी व्हाइट ही लगाना..।’ एक यूजर ने लिखा, ‘ये शादियों में बॉलीवुड वालों ने जो व्हाइट कलर पहनने का ट्रेंड शुरू किया है, वो एक दिन कल्चर को ले डूबेगा..।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...