अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे ने बीते कल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आइवर मैक्री के साथ शादी की। लेकिन शादी के तुरंत बाद ही ये न्यू ब्राइड ट्रोलर्स के निशाने पर आई गई हैं। दरअसल हाल ही में अलाना की शादी की कुछ फोटोज और वीडियो सामने आईं।
Alana Pandey Wedding: अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की कजिन अलाना पांडे (Alana Pandey) ने बीते कल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आइवर मैक्री के साथ शादी की। लेकिन शादी के तुरंत बाद ही ये न्यू ब्राइड ट्रोलर्स के निशाने पर आई गई हैं।
दरअसल हाल ही में अलाना की शादी की कुछ फोटोज और वीडियो सामने आईं। जिसमें अलाना व्हाइट लहंगा पहने मंडप में बैठी नज़र आ रहीं हैं।
दरअसल, अलाना पांडे की शादी का थीम ऑल व्हाइट रखा गया था। वहीं शादी के लिए कपल ने भी व्हाइट आउटफिट ही पहना था। अलाना इस दौरान पूरे व्हाइट लहंगे के साथ मैंचिग ज्वेलरी पहने हुए काफी खूबसूरत लग रही थीं।
वीडियो में कपल सात फेरे लेते हुए शादी की रस्में निभाता नज़र आ रहा है। लेकिन लगता है यूजर्स को अलाना का ये ब्राइडल लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने अलाना को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
पढ़ें :- ...तो रिश्ता पक्का? 'खुशहाल रहे राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा की जोड़ी', AAP सांसद ने ट्विटर पर दी बधाई
View this post on Instagram
अलाना की शादी के वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा कि, इनके मां-बाप को भी शाद इंडियन कल्चर नहीं पता..तभी व्हाइट ड्रेस कोड अलाउड कर दिया..व्हाइट तब पहना जाता है, जब कोई मर जाता है! ना की शादी के टाइम.. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, ‘ जब पति मर जाएगा तब रेड कलर की साड़ी पहन लेना..।’
पढ़ें :- इस सीरीज में हुआ माधुरी दीक्षित का अपमान, Netflix को भेजा लीगल नोेटिस
View this post on Instagram
इसके साथ ही एक ने तो अलाना को ये तक कह दिया कि, ‘अब सिंदूर भी व्हाइट ही लगाना..।’ एक यूजर ने लिखा, ‘ये शादियों में बॉलीवुड वालों ने जो व्हाइट कलर पहनने का ट्रेंड शुरू किया है, वो एक दिन कल्चर को ले डूबेगा..।’