HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. PFI के बैन और जुमे की नमाज के मद्देनजर यूपी में अलर्ट, लखनऊ में टीले वाली मस्जिद के बाहर तैनात की गई फोर्स

PFI के बैन और जुमे की नमाज के मद्देनजर यूपी में अलर्ट, लखनऊ में टीले वाली मस्जिद के बाहर तैनात की गई फोर्स

पीएफआई पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाए जाने के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि यह अलर्ट मे जुमे की नमाज और आगामी त्योहारों को देखते हुए किया गया है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

लखनऊ : पीएफआई पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाए जाने के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि यह अलर्ट मे जुमे की नमाज और आगामी त्योहारों को देखते हुए किया गया है। जिसको लेकर यूपी के डीजीपी मुख्यालय ने सभी संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है।

पढ़ें :- महराजगंज:अतिक्रमण हटाने गए नपं कर्मियों के साथ धक्का मुक्की, केस दर्ज

गौरतलब है कि पीएफआई समर्थकों द्वारा बंद और बवाल की आशंका व्यक्त की गई है। जिसके बाद डीजीपी मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि जुमे की नमाज, नवरात्र, रामलीला, दशहरा, बारावफात व दीवाली को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाए।

पढ़ें :- संविधान दिवस:पांच सफाई कर्मचारियों को अंगवस्त्र भेटकर ब्लाक प्रमुख ने किया सम्मानित

आगामी त्योहारों को लेकर सरकार ने अपनी कमर कस लिया है। जिसको लेकर वह प्रसाशन को काफी सख्य कर दिया है। प्रशासन ने यह आदेश भी जारी किया है कि किसी भी प्रकार का दंगा करने वालों को हरकिस बक्सा नहीं जायेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...