दिग्गज फिल्म निर्देशक महेश भट्ट की लाड़ली बेटी और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज अपना 30 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई मेन हुआ था।
Alia Bhatt Birthday Special: दिग्गज फिल्म निर्देशक महेश भट्ट की लाड़ली बेटी और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज अपना 30 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई मेन हुआ था। आलिया भट्ट बॉलीवुड की कम उम्र की एक ऐसी हीरोइन बन गई हैं, जो दमदार रोल कर रही हैं.
आपको बता दें, जहां बाकी हीरोइन नाचने गाने वाली फ़िल्में ही कर रही हैं वहीँ आलिया इतनी कम उम्र में ऐसे दमदार किरदार निभाकर आपकी को-एक्ट्रेस को चुनौती दे रही हैं.
आलिया भट्ट भले ही महेश भट्ट की बेटी हों, लेकिन फिल्मों में उनकी मेहनत साफ़ झलकती है. आलिया की फिल्म राज़ी को खूब प्यार दिया था. मेघना गुलज़ार ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म की सिर्फ तारीफें ही नहींहुई थी बल्कि बल्कि फिल्म ने अच्छा बिज़नस भी किया था. इस फिल्म में आलिया ने एक गाना शूट किया था. जो बिदाई सोंग है. गाना दिल को छू जाता है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- TV actress Jyothi Rai का इंटीमेट वीडियो लीक कर दबंग ने दी धमकी, कहा- सब्सक्राइबर 1000 पूरे हो जाएंगे तो...
इसी गाने में अलिया ने सबसे ज्यादा बार कपड़े बदले थे. कपड़ा एक ही है बस उसे कई बार पहना गया था. आपको बता दें, सबसे ज्यादा वक्त तक इस्तेमाल होने वाली कॉस्ट्यूम है. यह गाना फिल्म का एक अहम हिस्सा है. फिल्म की कहानी एक ऐसी कश्मीरी लड़की के बारे में हैं, जिसके पिता अपने देश की रक्षा के लिए उसकी शादी पाकिस्तान में करवा कर एक हिन्दुस्तानी जासूस के रूप में भेज देते हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Birthday Special: 'रामायण' सीरियल में 'प्रभु राम 'का ऐतिहासिक किरदार निभाने के लिए अरुण गोविल को करना पड़ा था ये बड़ा त्याग
गौरतलब है कि फिल्म में आलिया के अलावा विक्की कौशल भी मुख्य किरदार में दिखाई दे रहे थे. अलिया ने इस फिल्म में बहुत ही उम्दा एक्टिंग की थी.फिल्म में भारत और पकिस्तान के कई हिस्सों को दिखाया गया है. जिसकी वजह से आलिया को एक ही ड्रेस कई बार पहननी पड़ी. इस वजह से गाने की शूटिंग पटियाला, चंडीगढ़ और कश्मीर में शूटिंग करनी पड़ी थी.
यही कारण था कि आलिया को बार-बार एक ही साड़ी पहननी पड़ती थी. इसके साथ ही मेघना गुलजार ने यह भी बताया कि बिदाई के समय पहनी हुई आलिया की साड़ी पूरे गाने में दिख रही है. इस वजह से आलिया को ये से कम 175 बार पहनना पड़ा था. दरअसल इसकी एक खास वजह यह थी कि इस गाने के दौरान कश्मीर से पाकिस्तान का सफर तय करना था. बिना उसके गाने का फील नहीं आ पाता.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Birthday Special: दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर ‘फाइटर’ का BTS वीडियो हुआ वायरल
फिल्मों को सत्य के करीब लाने के लिए मेघना गुलज़ार ने बहुत मेहनत की है. उनकी मेहनत को उनके आर्टिस्ट ने भी खूब जमकर निभाया है. सबने बेहतर काम किया है. आलिया ने फिल्म में काम करके ये जता दिया है कि मेहनत करने में वो किसी से पीछे नहीं बल्कि सबसे आगे हैं. इस गाने में इस्तेमाल होने वाली कॉस्ट्यूम आपको देखने में सिंपल सी लगेगी. फिल्म की कहानी एक ऐसी कश्मीरी लड़की के बारे में हैं, जिसके पिता अपने देश की रक्षा के लिए उसकी शादी पाकिस्तान में करवा कर एक हिन्दुस्तानी जासूस के रूप में भेज देते हैं. गौरतलब है कि फिल्म में आलिया के अलावा विक्की कौशल भी मुख्य किरदार में दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
अलिया भट्ट की फिल्म राज़ी जैसी फ़िल्में आमतौर पर थोड़ी बोर सी होती हैं, लेकिन आलिया के दमदार अभिनय ने उसे सजा दिया. एक एक फ्रेम में आलिया बहुत ही सुंदर और शानदार लगी हैं. 175 बार किसी कपड़े को पहनना ही बहुत बड़ी बात है. एक संघर्ष तो यही है.