Tungabhadra Dam All 33 Gates Opened: कर्नाटक में लगातार हो रही बारिश के चलते तुंगभद्रा बांध में जरूरत से ज्यादा पानी भर गया है। जिसके बाद खतरे को देखते हुए बांध के सभी 33 गेटों को खोल दिया गया है। बांध से लगभग एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसके बाद कुछ इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
Tungabhadra Dam All 33 Gates Opened: कर्नाटक में लगातार हो रही बारिश के चलते तुंगभद्रा बांध में जरूरत से ज्यादा पानी भर गया है। जिसके बाद खतरे को देखते हुए बांध के सभी 33 गेटों को खोल दिया गया है। बांध से लगभग एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसके बाद कुछ इलाकों के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुंगभद्रा बांध में बीती देर रात इतना पानी भर गया कि बांध के गेट की एक चेन टूट गई, जिससे नदी में अचानक से 35,000 क्यूसेक पानी बहने लगा। रात करीब 10.50 बजे क्रेस्ट गेट नंबर 19 की चेन लिंक टूटने के बाद टूटे गेट पर दबाव कम करने के लिए सभी 33 क्रेस्ट गेट खोल दिए गए। डिस्चार्ज धीरे-धीरे बढ़ता गया और रविवार सुबह एक लाख क्यूसेक तक पहुंच गया। यह घटना शनिवार रात कर्नाटक के होसपेट में हुई।
इस तरह की घटना बांध के 70 साल के इतिहास में पहली बार हुई है। एपीएसडीएमए के प्रबंध निदेशक आर कुरमानध ने कहा, ‘कुरनूल जिले के कोसीरी, मंत्रालयम, नंदवरम और कौथलम में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।’ इसके अलावा प्रबंध निदेशक ने कृष्णा नदी के तटवर्ती निवासियों को नहरों और झरनों को पार करने से बचने की सलाह दी।