इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) में आज सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद (Shri Krishna Janmabhoomi-Idgah Dispute) की सुनवाई होगी, जिसमें मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद (Shahi Idgah Mosque of Mathura) के सर्वे का तरीका तय हो सकता है।
नई दिल्ली। इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) में आज सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद (Shri Krishna Janmabhoomi-Idgah Dispute) की सुनवाई होगी, जिसमें मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद (Shahi Idgah Mosque of Mathura) के सर्वे का तरीका तय हो सकता है।
बता दें कि बीते 14 दिसंबर को श्रीकृष्ण विराजमान की ओर से दाखिल अर्जी कोर्ट ने मंजूर की थी। इस बीच, इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने भगवान केशव (Lord Keshav) के नाम पर एंट्री पास जारी किया है। अदालत ने वादी के तौर पर ये पास जारी किया है। वादी नंबर 6 ठाकुर केशव देव जी स्वयं मथुरा से चलकर आज हाईकोर्ट में पैरवी करेंगे। जो अन्य वादी हैं वो अनिल पांडेय, महंत धर्मेन्द्रगिरी जी महाराज, सत्यम पण्डित, ओम शुक्ला और मनीष डावर हैं।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर आज बड़ा दिन
बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद (Shri Krishna Birthplace Dispute) को लेकर आज बड़ा दिन है। इलाहाबाद कोर्ट में आज 2 बजे सुनवाई होगी। आज ईदगाह मस्जिद (Idgah Mosque) के विवादित परिसर के सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर और टीम तय की जाएगी। इसके साथ ही विवादित परिसर का किस तरह से सर्वे होगा, इस पर हाईकोर्ट को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में सुनवाई के दौरान आज विवादित परिसर में सर्वे के तरीके पर फैसला होगा यानी आज तय किया जाएगा कि सर्वे के तौर तरीके क्या होंगे। कोर्ट कमिश्नर का नाम भी आज तय होगा तो सर्वे की टीम में कौन-कौन होगा? ये भी आज हाईकोर्ट में फाइनल होगा।
अब सवाल उठता है कि आखिर मथुरा में विवादित परिसर में सर्वे से क्या होगा? इस सर्वे के रिपोर्ट आने के बाद श्रीकृष्ण जन्मूमि (Shri Krishna Janmabhoomi ) और ईदगाह विवाद के समाधान की ओर एक कदम होगा। इस सर्वे में मंदिर या मस्जिद होने के सबूत मिलेंगे। श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janmabhoomi ) के दावे का सच भी सामने आएगा तो मस्जिद से जुड़े दावे का भी सच पता चलेगा।
मथुरा विवाद (Mathura Dispute) से जुड़ी सभी 18 याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) सुनवाई कर रही है। अयोध्या जन्मभूमि विवाद (Ayodhya Birthplace Dispute) की तर्ज पर मथुरा विवाद का इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रायल हो रहा है।