Allu Arjun News: हैदराबाद भगदड़ मामले में फंसे साउथ के अभिनेता अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभिनेता अब अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' के एक सीन को लेकर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पुष्पा 2 फिल्म के एक सीन को लेकर कांग्रेस नेता तीनमार मल्लाना ने अल्लू अर्जुन पर पुलिस के अपमान का आरोप लगाया है। इस मामले में नई शिकायत दर्ज कराई है।
Allu Arjun News: हैदराबाद भगदड़ मामले में फंसे साउथ के अभिनेता अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभिनेता अब अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के एक सीन को लेकर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पुष्पा 2 फिल्म के एक सीन को लेकर कांग्रेस नेता तीनमार मल्लाना ने अल्लू अर्जुन पर पुलिस के अपमान का आरोप लगाया है। इस मामले में नई शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, ‘पुष्पा 2’ फिल्म के उस सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें पुष्पा राज नाम का किरदार स्विमिंग पूल में पेशाब करता है और स्विमिंग पूल पहले से पुलिस ऑफिसर होता है। कांग्रेस नेता तीनमार ने इस सीन पर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया कि यह कानून प्रवर्तन अधिकारियों का बड़ा अपमान है। उन्होंने अभिनेता के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग भी की है। कांग्रेस नेता ने इस मामले में मेडिपल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार और प्रोड्यूसर का नाम भी शामिल है।
बता दें कि अल्लू पहले से हैदराबाद थिएटर में हुई भगदड़ से महिला की मौत वाले मामले में फंसे हैं। उन्हें हैदराबाद पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार भी किया था और वह जेल में एक रात बिताने के बाद फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। पुलिस ने भगदड़ मामले में ‘पुष्पा 2’ के अल्लू अर्जुन को आज पूछताछ के लिए बुलाया है।