HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खेल और खिलाड़ियों के विकास के साथ ही निवेश की संभावनाओं को भी बढ़ाएगा यूपी: सीएम योगी

खेल और खिलाड़ियों के विकास के साथ ही निवेश की संभावनाओं को भी बढ़ाएगा यूपी: सीएम योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) रविवार को ग्रेटर नोएडा में MotoGP Bharat के CEO Roundtable कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर पर सीएम येागी (CM Yogi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के विजन के अनुरूप यह आयोजन प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के विकास के साथ ही निवेश की संभावनाओं को भी बढ़ाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

ग्रेटर नोएडा । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) रविवार को ग्रेटर नोएडा में MotoGP Bharat के CEO Roundtable कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर पर सीएम येागी (CM Yogi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के विजन के अनुरूप यह आयोजन प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के विकास के साथ ही निवेश की संभावनाओं को भी बढ़ाएगा।

पढ़ें :- जलजीवन मिशन में बगैर सॉइल टेस्ट धड़ल्ले से बन रही टंकियां, बिन बुलाई मौत हो रही साबित,आखिर जिम्मेदार कौन?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर (Chief Minister Yogi Adityanath) नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddha International Circuit) में आयोजित हो रही मोटोजीपी रेस देखने पहुंचे हैं। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने यहां मोटोजीपी (Moto GP) के सीईओ से मुलाकात की है। मोटो जीपी रेस (Moto GP  Race) देखने को बाद सीएम योगी किसानों से वार्ता करेंगे। सीएम योगी (CM Yogi) बीआईसी (BIC)  पर तक निवेश को लेकर होने वाली करीब 300 कंपनियों के प्रतिनिधियों और मोटो जीपी (Moto GP) के सीईओ समेत अन्य टीम के साथ बैठक करेंगे। साथ ही राइडर्स और ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन होगा। मंत्रियों के साथ दोपहिया वाहन कंपनियों के मुख्य प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करने के बाद गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (Gautam Buddha University) जाएंगे।

विजेता राइडर को पुरस्कार देंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  3:45 बजे तक जीबीयू (GBU) में रहेंगे। जीबीयू (GBU)  में बौद्ध प्रदर्शनी का भी जायजा लेंगे। दोपहर 3:45 बजे बजे सीएम हेलीकॉप्टर से बीआईसी (BIC) के लिए उड़ान भरेंगे। बीआईसी पर वह मोटो जीपी की फाइनल रेस देखने के साथ ही विजेता राइडर को पुरस्कार देंगे। शाम पांच बजे सीएम गाजियाबाद हिंडन बेस के लिए रवाना होंगे।

आज फाइनल में पहली पंक्ति में रहेगी डुकाटी बाइक सवारों की तिकड़ी

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

मोटो जीपी रेस (Moto GP  Race) का फाइनल आज होगा। मोटो जीपी फाइनल (Moto GP Final)  में डुकाटी बाइक सवारों की तिकड़ी पहली पंक्ति में रहेगी। रेस में अव्वल आने और पूर्व के नंबरों के आधार पर पोल पोजीशन पर रहने वाले मार्को बैसेकी पहली पंक्ति में होंगे। वहीं जॉर्ज मार्टिन और विश्व नंबर एक फ्रांचेस्को बन्याया भी पहली पंक्ति में रेस की शुरुआत करेंगे। दूसरी पंक्ति में डुकाटी के ही बाइक सवार लूका मारिनी और होंडा टीम के जॉन मीर पर सभी की निगाहें रहेंगी।

बता दें कि मोटो जीपी (Moto GP ) के फाइनल रेस को सीएम योगी फ्लैग-ऑफ करेंगे। वहीं, मोटो-3 को भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Indian cricketer Shikhar Dhawan) हरी झंडी दिखाएंगे और मोटो-2 रेस को बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (Bollywood actor John Abraham) फ्लैग ऑफ करेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...