HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. Amazon Announces Vacancy: Amazon ने सिक्योरिटी एंड लॉस प्रिवेंशन स्पेशलिस्ट की निकली वैकेंसी, ये डिग्री वाले करें अप्लाई

Amazon Announces Vacancy: Amazon ने सिक्योरिटी एंड लॉस प्रिवेंशन स्पेशलिस्ट की निकली वैकेंसी, ये डिग्री वाले करें अप्लाई

ई-कॉमर्स कंपनी, Amazon ने सिक्योरिटी एंड लॉस प्रिवेंशन स्पेशलिस्ट की वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को SLP MDR कंसेशन्स एब्यूज प्रोग्राम के ग्रोथ को सपोर्ट करने और एब्यूसिव एंटिटी को आइडेंटिफाई करके प्रिवेंट करने की जिम्मेदारी होगी। इसके लिए जॉब लोकेशन इंदौर है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 

पढ़ें :- RRB Recruitment: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने इन पदों पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले करें अप्लाई

Amazon Announces Vacancy : ई-कॉमर्स कंपनी, Amazon ने सिक्योरिटी एंड लॉस प्रिवेंशन स्पेशलिस्ट की वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को SLP MDR कंसेशन्स एब्यूज प्रोग्राम के ग्रोथ को सपोर्ट करने और एब्यूसिव एंटिटी को आइडेंटिफाई करके प्रिवेंट करने की जिम्मेदारी होगी। इसके लिए जॉब लोकेशन इंदौर है।

क्या होगी जिम्मेदारी

  • सिक्योरिटी ऑपरेशन
  • ऑडिट कंप्लायंस
  • प्रॉसेस इंप्रूवमेंट और लॉस प्रिवेंशन
  • लॉस प्रिवेंशन एनालिसिस और इंवेस्टिगेशन

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • कैंडिडेट के पास बैचलर्स या उसके इक्विवैलेंट डिग्री होनी चाहिए।

एक्सपीरियंस

कैंडिडेट के पास सिक्योरिटी और लॉस प्रिवेंशन रोल, लॉ इंफोर्समेंट या सिक्योरिटी रिलेटेड प्रेफेशन में 7 से 10 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

जरूरी स्किल्स

  • श्रिंक मैनेजमेंट और डेटा एनालिसिस का अप-टू-डेट नॉलेज।
  • कॉम्प्लेक्स नेचर की सिक्योरिटी इंवेस्टिगेशन के मैनेज करने या कॉर्डिनेशन में एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी प्रॉसेस और सिस्टम्स का नॉलेज।
  • सिक्योरिटी ऑडिटिंग में एक्सपीरियंस्ड।

सैलरी स्ट्रक्चर 

अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Amazon में सिक्योरिटी एंड लॉस प्रिवेंशन स्पेशलिस्ट की सैलरी 3.5 लाख रुपए 4.2 लाख रुपए तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन 

इस पोस्ट की जॉब लोकेशन इंदौर, मध्य प्रदेश है।

पढ़ें :- 'Sorry Mummy Papa...' लिखकर एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रा ने हॉस्टल में की आत्महत्या, कमरे से सुसाइड नोट और मोबाइल मिला

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक 

https://www.amazon.jobs/en/jobs/2462569/security-and-loss-prevention-specialist?ss=paid&utm_campaign=cxro&cmpid=SPLICX0248M&utm_medium=social_media&utm_source=linkedin.com&utm_content=job_posting

कंपनी के बारे में

Amazon एक अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह ई-कॉमर्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग, डिजिटल स्ट्रीमिंग और आर्टीफिशिअल इंटेलिजेंस पर फोकस्ड है। इसकी स्थापना जेफ बेजोस ने 5 जुलाई, 1994 को बेलेव्यू, वाशिंगटन में अपने गैराज में की थी। शुरुआत में यह किताबों के लिए एक ऑनलाइन मार्केट हुआ करती थी। इसने कई प्रोडक्ट कैटेगरी में बहुत विस्तार किया है। इसने अपने स्टोर को ‘द एवरीथिंग स्टोर’ उपनाम दिया है। अब Amazon दुनिया में सबसे अधिक पहचाने जाने वाले ब्रांड नामों में से एक है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...