ई-कॉमर्स कंपनी, Amazon ने सिक्योरिटी एंड लॉस प्रिवेंशन स्पेशलिस्ट की वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को SLP MDR कंसेशन्स एब्यूज प्रोग्राम के ग्रोथ को सपोर्ट करने और एब्यूसिव एंटिटी को आइडेंटिफाई करके प्रिवेंट करने की जिम्मेदारी होगी। इसके लिए जॉब लोकेशन इंदौर है।
Amazon Announces Vacancy : ई-कॉमर्स कंपनी, Amazon ने सिक्योरिटी एंड लॉस प्रिवेंशन स्पेशलिस्ट की वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को SLP MDR कंसेशन्स एब्यूज प्रोग्राम के ग्रोथ को सपोर्ट करने और एब्यूसिव एंटिटी को आइडेंटिफाई करके प्रिवेंट करने की जिम्मेदारी होगी। इसके लिए जॉब लोकेशन इंदौर है।
कैंडिडेट के पास सिक्योरिटी और लॉस प्रिवेंशन रोल, लॉ इंफोर्समेंट या सिक्योरिटी रिलेटेड प्रेफेशन में 7 से 10 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Amazon में सिक्योरिटी एंड लॉस प्रिवेंशन स्पेशलिस्ट की सैलरी 3.5 लाख रुपए 4.2 लाख रुपए तक हो सकती है।
इस पोस्ट की जॉब लोकेशन इंदौर, मध्य प्रदेश है।
https://www.amazon.jobs/en/jobs/2462569/security-and-loss-prevention-specialist?ss=paid&utm_campaign=cxro&cmpid=SPLICX0248M&utm_medium=social_media&utm_source=linkedin.com&utm_content=job_posting
Amazon एक अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह ई-कॉमर्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग, डिजिटल स्ट्रीमिंग और आर्टीफिशिअल इंटेलिजेंस पर फोकस्ड है। इसकी स्थापना जेफ बेजोस ने 5 जुलाई, 1994 को बेलेव्यू, वाशिंगटन में अपने गैराज में की थी। शुरुआत में यह किताबों के लिए एक ऑनलाइन मार्केट हुआ करती थी। इसने कई प्रोडक्ट कैटेगरी में बहुत विस्तार किया है। इसने अपने स्टोर को ‘द एवरीथिंग स्टोर’ उपनाम दिया है। अब Amazon दुनिया में सबसे अधिक पहचाने जाने वाले ब्रांड नामों में से एक है।