1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Earthquake in America : अमेरिका में भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, सतर्क रहने के निर्देश

Earthquake in America : अमेरिका में भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, सतर्क रहने के निर्देश

Earthquake in America : अमेरिका ( America)  के अलास्का प्रायद्धीप (alaska peninsula) में भूकंप (Earthquake) आया है। इसकी तीव्रता 8.2 मापी गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (US Geological Survey) ने भूकंप के बारे में जानकारी दी है। वहीं, 8.2 तीव्रता से आए भूकंप (Earthquake) के बाद सुनामी की चेतावनी (tsunami warning) जारी की गयी है। हालांकि, अभी तक भूकंप (Earthquake) से कहीं भी कोई नुकसान की खबर नहीं आयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Earthquake in America : अमेरिका ( America)  के अलास्का प्रायद्धीप (alaska peninsula) में भूकंप (Earthquake) आया है। इसकी तीव्रता 8.2 मापी गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (US Geological Survey) ने भूकंप के बारे में जानकारी दी है। वहीं, 8.2 तीव्रता से आए भूकंप (Earthquake) के बाद सुनामी की चेतावनी (tsunami warning) जारी की गयी है। हालांकि, अभी तक भूकंप (Earthquake) से कहीं भी कोई नुकसान की खबर नहीं आयी है।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

बताया जा रहा है कि भूकंप (Earthquake) का केंद्र की गहराई 45 किमी नीचे थीं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (US Geological Survey) के मुताबिक, देर रात 11:25 बजे सतह के 29 मील नीचे भूकंप महसूस किया गया है। वहीं, इस भूकंप (Earthquake) का असर केंद्र से काफी दूर तक हुआ है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि कम से कम दो झटके आए हैं।

इनकी तीव्रता 6.2 और 5.6 बताई गई है। इसको लेकर दक्षिण अलास्का, अलास्का के पेनिनसुला और एलेयुटियन द्वीप पर सुनामी की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा गुआम और हवाई में भी सतर्क रहने को कहा गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...