पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव का पहला चरण समाप्त हो चुका है। बंगाल में 30 और असम में 47 सीटों के लिए वोटिंग हुई। वहीं, चुनाव की समाप्ति के बाद पार्टियों ने अपने—अपने दावे शुरू कर दिए हैं।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव का पहला चरण समाप्त हो चुका है। बंगाल में 30 और असम में 47 सीटों के लिए वोटिंग हुई। वहीं, चुनाव की समाप्ति के बाद पार्टियों ने अपने—अपने दावे शुरू कर दिए हैं।
इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि वह बंगाल में 30 में से 26 सीटें और असम में 47 में से 37 सीटों से ज्यादा भाजपा जीतेगी। इसके साथ ही शाह ने दावा किया कि भाजपा बंगाल में 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। बता दें कि शनिवार 27 मार्च को दोनों राज्यों में पहले चरण का चुनाव हुआ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल और असम के लिए पहले चरण का मतदान कल संपन्न हुआ। मैं हमारे लिए मतदान करने के लिए दोनों राज्यों के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। वोटर टर्नआउट से लोगों में उत्साह दिखा। पश्चिम बंगाल में 84 प्रतिशत से ज्यादा मतदान और असम में 79 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होना बताता है कि जनता में भारी उत्साह है।