HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Amitabh Bachchan Birthday: 81 के हुए अमिताभ, अनोखे अंदाज में अपने फैंस को दिया बर्थ डे विस के लिए धन्यवाद

Amitabh Bachchan Birthday: 81 के हुए अमिताभ, अनोखे अंदाज में अपने फैंस को दिया बर्थ डे विस के लिए धन्यवाद

अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन के मौके पर एथलीजर क्लोद्स पहने थे।उन्होंने बेबी पिंक और ब्लू कॉम्बिनेशन की बॉमर जैकेट पहनी थी। जिस पर साथ ओवर ऑल ब्लैक प्रिंट था। ये जैकेट अमिताभ के ब्रॉड शोल्डर और लीन अपर बॉडी पर काफी सूट कर रही थी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Amitabh Bachchan Birthday:  शताब्दी के महानायक अमिताभ बच्चन आज 81 साल के हो गए है। आज उनका जन्मदिन है। इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस से मुलाकात की।इस दौरान अमिताभ नंगे पैर गेट प्लैटफार्म पर खड़े होकर अपने फैंस का अभार जताया।

पढ़ें :- करण जौहर ने ब्लेजर पैंट के साथ लेडीज पर्स कैरी कर कराया फोटोशूट, शेयर की तस्वीरें

अलग स्टाईल में नजर आये बिग बी

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने जन्मदिन के मौके पर एथलीजर क्लोद्स पहने थे।उन्होंने बेबी पिंक और ब्लू कॉम्बिनेशन की बॉमर जैकेट पहनी थी। जिस पर साथ ओवर ऑल ब्लैक प्रिंट था। ये जैकेट अमिताभ के ब्रॉड शोल्डर और लीन अपर बॉडी पर काफी सूट कर रही थी।

बिग बी ने जैकेट से मैच करते कलर्स का बैंडेना भी पहना था

कलरफुल जैकेट के साथ अमिताभ ने ब्लैक कलर का लोअर पेयर किया था, जो स्ट्रेटकट स्टाइल में था। इसके साइड पर रेड लाइनिंग देखी जा सकती थी। बिग बी ने जैकेट से मैच करते कलर्स का बैंडेना भी पहना था।

ने फैंस से मिलने के लिए हमेशा की तरह ही नंगे पांव पहुंचे

इसका फ्लोरल प्रिंट इसे और भी अधिक प्रिटी लुक दे रहा था। अमिताभ ने अपने लुक को येलो टिंटिड ग्लास के साथ राउंड ऑफ किया था। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जिस तरह से अपने फैंस से मिलने के लिए हमेशा की तरह ही नंगे पांव पहुंचे, वो उनके अपने फैंस के लिए सम्मान को दर्शाता है।

पढ़ें :- Casting Couch: कास्टिंग काउच को लेकर बोले इम्तियाज अली, कहा- कॉम्प्रोमाइज कर लेगी उसे...

वीडियो साभार-BollyHungama

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...