1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Amyra Dastur Birthday Special: अपनी इंडस्ट्री के लिए असहज महसूस करती थीं अमायरा, आज लाखों दिलों पर करतीं हैं राज

Amyra Dastur Birthday Special: अपनी इंडस्ट्री के लिए असहज महसूस करती थीं अमायरा, आज लाखों दिलों पर करतीं हैं राज

बॉलीवुड और टॉलीवुड में अपना नाम बनाने वाली एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) को आज अपना 29 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) का जन्म आज ही के दिन यानी 07 मई 1993 को हुआ था।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Amyra Dastur Birthday Special: बॉलीवुड और टॉलीवुड में अपना नाम बनाने वाली एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) को आज अपना 29 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) का जन्म आज ही के दिन यानी 07 मई 1993 को हुआ था।

पढ़ें :- Aarushi Sharma Bridal Photoshoot: गुलाबी लहंगा चोली, ट्यूल दुपट्टे और चौड़े कुंदन ज्वेलरी में आरुषि शर्मा ने शेयर की कुछ अनसीन तस्वीरें

आपको बता दें, अमायरा दस्तूर ने अपने शुरूआती दौर में कई उतार चढ़ाव भी देखें, जिनके बारें में आज हम बताने जा रहे है। वह हमेशा ही किसी न किसी बात के चलते चर्चाओं में बनी रहती है। इतना ही नहीं अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) हमेशा ही अपने फैंस का दिल जीतने के लिए कुछ न कुछ नया करती रहती है।

एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) का बोलना है  कि शुरूआती दौर में वह दक्षिण भारतीय सिनेमा में खुद को असहज महसूस करने लगी थी। आपको बता दें, अमायरा (Amyra Dastur) ने साल 2013 में प्रदर्शित फिल्म ‘इसाक’ से बॉलीवुड में अपने करियर को शुरू किया था और 2015 में वह मूवी ‘अनेगन’ (Movie ‘Anegan’) से साउथ इंडियन मूवी उद्योग (South Indian Movie Industry) का भाग बन गई।

बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा में फर्क को लेकर अमायरा ने कहा कि दोनों में केवल भाषा का अंतर है। अमायरा  ने यह भी बोला था किया, ‘जब मैंने साउथ इंडियन सिनेमा में अपनी पहली फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, तब मैं खुद को थोड़ा अलग-थलग महसूस किया था, क्योंकि मूवी से जुड़े सभी लोग तमिल थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amyra Dastur (@amyradastur93)

पढ़ें :- PM Modi के 'मुस्लिमों के ज्यादा बच्चे' वाले बयान का लारा ने किया था समर्थन, भड़के ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस को कहा बुड्डी

इसलिए वे मुख्य तौर पर तमिल में ही बात करने में लगे हुए थे और मुझे उसमें एक भी शब्द समझ नहीं आ रहा था। लेकिन धीरे-धीरे वे मुझसे सहज हो गए और उन्होंने मुझे अपनी बातचीत में शामिल किया, जिससे मैं भी सहज महसूस कर रही थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...