बॉलीवुड और टॉलीवुड में अपना नाम बनाने वाली एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) को आज अपना 29 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) का जन्म आज ही के दिन यानी 07 मई 1993 को हुआ था।
Amyra Dastur Birthday Special: बॉलीवुड और टॉलीवुड में अपना नाम बनाने वाली एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) को आज अपना 29 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) का जन्म आज ही के दिन यानी 07 मई 1993 को हुआ था।
आपको बता दें, अमायरा दस्तूर ने अपने शुरूआती दौर में कई उतार चढ़ाव भी देखें, जिनके बारें में आज हम बताने जा रहे है। वह हमेशा ही किसी न किसी बात के चलते चर्चाओं में बनी रहती है। इतना ही नहीं अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) हमेशा ही अपने फैंस का दिल जीतने के लिए कुछ न कुछ नया करती रहती है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Pathaan Box office Collection: पठान ने दुसरे दिन किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार
एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) का बोलना है कि शुरूआती दौर में वह दक्षिण भारतीय सिनेमा में खुद को असहज महसूस करने लगी थी। आपको बता दें, अमायरा (Amyra Dastur) ने साल 2013 में प्रदर्शित फिल्म ‘इसाक’ से बॉलीवुड में अपने करियर को शुरू किया था और 2015 में वह मूवी ‘अनेगन’ (Movie ‘Anegan’) से साउथ इंडियन मूवी उद्योग (South Indian Movie Industry) का भाग बन गई।
View this post on Instagram
पढ़ें :- दिल का दौरा पड़ने से फेमस स्टार्स का हुआ निधन, इंडस्ट्री को एक दिन में दूसरा बड़ा झटका
बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा में फर्क को लेकर अमायरा ने कहा कि दोनों में केवल भाषा का अंतर है। अमायरा ने यह भी बोला था किया, ‘जब मैंने साउथ इंडियन सिनेमा में अपनी पहली फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, तब मैं खुद को थोड़ा अलग-थलग महसूस किया था, क्योंकि मूवी से जुड़े सभी लोग तमिल थे।
View this post on Instagram
इसलिए वे मुख्य तौर पर तमिल में ही बात करने में लगे हुए थे और मुझे उसमें एक भी शब्द समझ नहीं आ रहा था। लेकिन धीरे-धीरे वे मुझसे सहज हो गए और उन्होंने मुझे अपनी बातचीत में शामिल किया, जिससे मैं भी सहज महसूस कर रही थी।