1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Anaj Ke Totke : पक्षियों को चारा डालने से जीवन में लाभ ही होगा, जानें अनाजों के टोटके 

Anaj Ke Totke : पक्षियों को चारा डालने से जीवन में लाभ ही होगा, जानें अनाजों के टोटके 

जीवों पर दया करनी चाहिए। इधर उधर भटकते परिंदे और पशुओं को भोजन देना परमार्थ का कार्य है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जीवों के भोजन का प्रबंध करने से किस्मत में बदलाव आता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Anaj Ke Totke : जीवों पर दया करनी चाहिए। इधर उधर भटकते परिंदे और पशुओं को भोजन देना परमार्थ का कार्य है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जीवों के भोजन का प्रबंध करने से किस्मत में बदलाव आता है। सोई हुई किस्मत भी जग जाती है। जीवन की राह में जिन्हें सफलता मिलने में देर लगती है उन्हें ज्योतिष में बताए गए कुछ आसन टोटकों को आजमाना चाहिए।

पढ़ें :- Astro Tips for Money : आर्थिक सफलता के लिए अपनाएं ये चमत्कारी टिप्स , होने लगेगी पैसे की बरसात

अनाज को मां अन्नपूर्णा की कहा जाता है। इनकी पूजा होती है। अनाज दान को महादान बताया गया है। गेहूं को पीला दाना माना जाता है और इसे सूर्य और भगवान विष्णु से जोड़ा जाता है। आइये जानते है अनाज के कुछ आसान टोटकों के बारे में।

सात अनाज को थोड़ा-थोड़ा एक साथ एकत्र करें। इसके बाद इस अनाज को प्रतिदिन सुबह-सुबह पक्षियों को खिलाएं। ऐसा आप 41 दिन लगातार करे भाग्य परिवर्तन जरूर होगा गाय, कुत्ता, मछली, कछुआ और परिन्दा ये ऐसे जीव है जिनको चारा डालने से या इनके भोजन का प्रबंध करने से कहीं न कहीं जीवन में लाभ ही होगा।

सुबह के समय पक्षियों को सात अनाज  , बाजरा और रोटी डालने से घर की आर्थिक हालत में सुधार होता है। अपना खुद का कारोबार करने वाले जातको को प्रतिदिन पक्षियों को दाना देना चाहिए। ऐसा करने से कारोबार में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की होती है। दुश्मनों पर विजय प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन कुत्ते को रोटी खिलाएं।

पढ़ें :- Astro Tips : धन की कमी से रहते हैं परेशान, तो सोने से पहले जरूर करें ये उपाय
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...