Aniruddhacharya Viral Video: अनिरुद्धाचार्य महाराज आज के समय से सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए है. महाराज अपनी कथा पर भक्तों के सवालों का जवाब देते हैं. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. जिनमें बिग बॉस 18 भी शामिल है. इनमें से ही एक लाफ्टर शेफ शो में जब महाराज पहुंचे थे तो उन्होंने कंटेस्टेंट से शराब को लेकर सवाल किया था, जिसका जवाब सुन वो भी चौंक गए गए थे. चलिए जानते हैं, क्या बोले से सेलेब्स.
Aniruddhacharya Viral Video: अनिरुद्धाचार्य महाराज आज के समय से सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए है. महाराज अपनी कथा पर भक्तों के सवालों का जवाब देते हैं. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. जिनमें बिग बॉस 18 भी शामिल है. इनमें से ही एक लाफ्टर शेफ शो में जब महाराज पहुंचे थे तो उन्होंने कंटेस्टेंट से शराब को लेकर सवाल किया था, जिसका जवाब सुन वो भी चौंक गए गए थे. चलिए जानते हैं, क्या बोले से सेलेब्स.
अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो लाफ्टर शेफ में नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो सेलेब्स से सवाल करते हैं कि शराब पीने के दो फायदे बताओ. आचार्य जी का सवाल सुनते ही पहले तो सभी लोग हैरान हो जाते हैं फिर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) कहते हैं- ‘शराब पीने का सबसे बड़ा फायदा है कि इंसान प्रभु के पास जल्दी चला जाता है.’ ये सुन सभी लोग हंसने लगते हैं.
इसके बाद वीडियो में आपको देखने मिलेगा कि अनिरुद्धाचार्य कहते हैं- ‘आपको पता है कि शराब से हमारे भारत में कितनी माताएं और बहनें परेशान हो चुकी हैं.’ फिर उनकी बात सुन अली गोनी (Aly Goni) सवाल करते हैं कि ‘जो माताएं पीती हैं उनका क्या?’ अली गोनी का यह जवाब सुनते ही वहां पर मौजूद लोग हंसने लगते हैं. वहीं, अब महाराज का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग फनी कमेंट कर रहे हैं. यूजर्स कह रहे हैं कि बाबा गलत शो में चले गए हैं.