अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) हाल ही में अपने नए घर (Ankita Lokhande New House) में शिफ्ट हुई हैं। शादी के बाद से ही अंकिता (Ankita Lokhande) को इस घर में शिफ्ट होना था लेकिन काम जल्दी ना हो पाने की वजह से वह पुराने घर में ही रह रही थी।
Bollywood news: अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) हाल ही में अपने नए घर (Ankita Lokhande New House) में शिफ्ट हुई हैं। शादी के बाद से ही अंकिता (Ankita Lokhande) को इस घर में शिफ्ट होना था लेकिन काम जल्दी ना हो पाने की वजह से वह पुराने घर में ही रह रही थी। गृह प्रवेश (home entry) के बाद से अंकिता (Ankita Lokhande) आए दिन नए घर की तस्वीरों को शेयर कर रही हैं।
आपको बता दें, अंकिता लोखंडे इंस्टाग्राम पर अपने 8BHK फ्लैट की झलक दिखाती रहती हैं। इस तस्वीर में वह अपने पति विक्की जैन संग बेडरूम में बैठी हुई हैं। गृह प्रवेश वाले दिन तो अंकिता लोखंडे की खुशी का ठिकाना ही नहीं था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- VIDEO: Deepika Padukone को Ankita Lokhande ने दी मात, 'अंग लगा दे रे' पर दिखाई गज़ब अदाएं
शादी से पहले ही विक्की जैन और अंकिता लोखंडे ने मुंबई के पॉश एरिया में 8BHK फ्लैट ले लिया था। शादी के बाद अंकिता लोखंडे ने जल्दी-जल्दी नए फ्लैट का इंटीयर पूरा करवाया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Ankita-Vicky Wedding Inside Pic: सात जन्मो के लिए अंकिता हुई विक्की की, तस्वीर शेयर कर बोली- ऑफिशियली मिस्टर एंड मिसेज जैन
साल की शुरुआत में अंकिता लोखंडे ने अपने नए घर की झलक दिखाते हुए जानकारी दी थी कि इंटीयर डेकॉर का काम जोरो-शोरों पर चल रहा है। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के घर का मेन गेट शानदार है। घर के बाहर भी काफी स्पेस है।