HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. World Cup के लिए गत विश्व विजेता इंग्लैंड की टीम का ऐलान, बेन स्टोक्स को मिली जगह, इन्हें बनाया कप्तान

World Cup के लिए गत विश्व विजेता इंग्लैंड की टीम का ऐलान, बेन स्टोक्स को मिली जगह, इन्हें बनाया कप्तान

भारत में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है। जिसके लिए गत विश्व विजेता इंग्लैंड (Defending World Champion England) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार वर्ल्ड कप में टीम की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) की हाथों में होगी। वहीं, इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की भी वापसी हुई है। स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन अब उन्होंने संन्यास तोड़ दिया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC World Cup 2023: भारत में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है। जिसके लिए गत विश्व विजेता इंग्लैंड (Defending World Champion England) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार वर्ल्ड कप में टीम की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) की हाथों में होगी। वहीं, इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की भी वापसी हुई है। स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन अब उन्होंने संन्यास तोड़ दिया है।

पढ़ें :- Ben Stokes को सता रहा बैन होने का डर; आईपीएल नीलामी के लिए नहीं देंगे नाम

इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, जेसन रॉय जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को मौका मिला है। इसके अलावा जोस बटलर (कप्तान) और जो रूट टीम का हिस्सा होंगे। जबकि ऑलराउंडर की भूमिका में बेन स्टोक्स के साथ मोइन अली, सैम कुरेन जैसे स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे। तेज गेंदबाजी अटैक के रूप में रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स मोर्चा संभालेंगे। आदिल राशिद भी स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम का हिस्सा बने हैं। वहीं, युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक और स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में जगह नहीं मिल पायी है।

वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की अस्थायी टीम:

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

पढ़ें :- सीरीज हारने के बाद माइकल वॉन का बेतुका बयान, बोले- इंग्लैंड टीम भारत से बेहतर...हम मैच जीतने के लिए नहीं खेलते
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...