1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. तृणमूल कांग्रेस को एक और बड़ा झटकाः मंत्री पद से पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने दिया इस्तीफा

तृणमूल कांग्रेस को एक और बड़ा झटकाः मंत्री पद से पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने दिया इस्तीफा

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले वहां की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है। ऐसे में तृणमूल कांग्रेस की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। इस बीच मंगलवार को ममता सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

पढ़ें :- RJD और कांग्रेस के INDI गठबंधन को न देश के संविधान की परवाह है और न ही लोकतंत्र की : PM मोदी

लक्ष्मी रतन शुक्ला बंगाल सरकार में खेल मंत्री थे, लेकिन मंगलवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, अभी वो तृणमूल कांग्रेस से ही विधायक हैं। सूत्रों की मानें, तो लक्ष्मी रतन शुक्ला राजनीति से ही अलग होना चाहते हैं। उन्होंने मंगलवार को मंत्री पद के अलावा हावड़ा के टीएमसी जिला अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया।

बता दें कि, विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी को झटके पर झटके लग रहे हैं। पहले शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ी और बीजेपी में आ गए। उनके अलावा उनके कई समर्थक, टीएमसी विधायक भी पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी के साथ जुड़ गए हैं।

 

पढ़ें :- Delhi Mayor Election : एलजी ने मेयर चुनाव कराने के लिए नहीं नामित किया पीठासीन अधिकारी, तो AAP बोली-ये संविधान है की हत्या
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...