1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या गैंगरेप के आरोपी मोईद खान पर एक और बड़ी कार्रवाई, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर

अयोध्या गैंगरेप के आरोपी मोईद खान पर एक और बड़ी कार्रवाई, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर

अयोध्या में गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मोइद खान पर एक और बड़ी कार्रवाई की गई। आरोपी के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गयी है। मौके पर तीन बुलडोजर और एक जेसीबी की मदद से बिल्डिंग को ढहाया जा रहा है। वहीं, इस मौके पर बड़ी संख्या में वहां पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

अयोध्या। अयोध्या में गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान पर एक और बड़ी कार्रवाई की गई। आरोपी के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गयी है। मौके पर तीन बुलडोजर और एक जेसीबी की मदद से बिल्डिंग को ढहाया जा रहा है। वहीं, इस मौके पर बड़ी संख्या में वहां पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

इसके साथ ही बिल्डिंग की बिजली को भी काट दिया गया है। व्यवसायिक भवन से सभी किराएदारों से खाली कर लिया गया था। भवन में चल रहे बैंक को भी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। इस दौरान वहां पर जिला प्रशास के अफसर के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

बता दें कि, इससे पहले भी मोईद खान के एक बेकरी पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई थी। इसमें बेकरी को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया था। आरोप है कि, मोइद खान और उसके नौकर ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कम किया। दुष्कर्म पीड़ित बालिका के गर्भवती होने के बाद मामला सामने आया। तब पुलिस ने 29 जुलाई को मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल दोनों न्यायिक हिरासत में जिला जेल में बंद है।

 

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...