कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो जारी कर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज गरीब विरोधी चेहरा इस देश के सामने बेनक़ाब हो गया । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लगातार हमारे मैनिफेस्टो को लेकर झूठ बोल रहे हैं, पहले मुस्लिम लीग की छाप बता रहे थे, जब वो नहीं चिपका तो अब दूसरा जुमला बोलना शुरू कर दिया है कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति और पैसा लेकर बाँट देगी।
नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो जारी कर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज गरीब विरोधी चेहरा इस देश के सामने बेनक़ाब हो गया । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लगातार हमारे मैनिफेस्टो को लेकर झूठ बोल रहे हैं, पहले मुस्लिम लीग की छाप बता रहे थे, जब वो नहीं चिपका तो अब दूसरा जुमला बोलना शुरू कर दिया है कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति और पैसा लेकर बाँट देगी।
पीएम मोदी यह बेतुकी बेवक़ूफ़ी की बात कोरा झूठ है। हमारे मैनिफेस्टो में ऐसा कहीं नहीं लिखा है ना हमारा ऐसा करने का कोई इरादा है ,लेकिन हम डंके की चोट पर यह कहते हैं कि हम ग़रीबों आदिवासी दलितों पिछड़ों को केंद्र बिंदु बनाकर ऐसी नीतियां बनायेंगे जिससे हाशिये पर रह रहे यह लोग मुख्यधारा का हिस्सा बन सकें, जिससे इनके हाथ में संसाधन, उनके हाथ में सत्ता की चाभी आये।
आज नरेंद्र मोदी का ग़रीब विरोधी चेहरा इस देश के सामने बेनक़ाब हो गया
▪️मोदी लगातार हमारे मैनिफेस्टो को लेकर झूठ बोल रहे हैं, पहले मुस्लिम लीग की छाप बता रहे थे, जब वो नहीं चिपका तो अब दूसरा जुमला बोलना शुरू कर दिया है कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति और पैसा लेकर बाँट देगी.
▪️यह… pic.twitter.com/r9VkNp5aty
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गैरहाजिर आठ डाक्टरों को किया बर्खास्त
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) April 22, 2024
श्रीमती श्रीनेत ने कहा कि वरना आपका 10 साल का अन्यायकाल आज हमारे देश को इस कगार पर ले आया है कि ग़रीबों और अमीरों के बीच खाई बढ़ती ही जा रही है, एक ऐसा देश जहां 1 फीसदी लोगों के हाथ में 40% संपत्ति है, जहां सिर्फ़ 22 लोगों के पास इतना पैसा है जितना 70 करोड़ के पास है।
उन्होंने कहा किआपने पिछले 10 साल में गरीबों को प्रताड़ित किया है, उन्हें लूट कर अपने अमीर दोस्तों की तिजोरियां भरीं। आपने देश के सबसे ग़रीब लोगों के आटा, दही, दवाई, पढ़ाई पर GST लगाया. और इतना GST लगाया कि इस देश की सबसे गरीब 50% आबादी GST का 64% पैसा दे रही है।
इस देश में आज हर घंटे दो किसान और दो युवा आर्थिक तंगी से मजबूर होकर आत्महत्या कर रहे हैं। आप जिस फ्री राशन का दंभ भरते हैं, जब वही लोग रोज़गार मांगते हैं तो आप मुंह क्यों फेर लेते हैं? उन्होंने कहा कि देश की 20% आबादी को मात्र 46 रुपये रोज़ पर गुजर बसर करने को आपने मजबूर किया है।
श्रीमती श्रीनेत ने कहा कि आपने अपने दोस्त को एक के बाद एक एयरपोर्ट तो दे देते हैं, लेकिन इस देश के युवा और गरीब को ट्रेन में टॉयलेट के अंदर भेड़ बकरी की तरह ठूस देते हैं।आपने इस देश के गरीब को चिलचिलाती धूप में चलाया, ऑक्सीजन के लिये दर दर भटकाया।
पीएम मोदी आपको शायद अपने 8500 करोड़ के जहाज़ में, 20 लाख का सूट पहने हुए, 1.5 करोड़ का कलम जेब में लगाये और 1.5 करोड़ का चश्मा लगाए भले गरीबी ना दिख रही हो लेकिन लोग परेशान हैं।
आप पूरा दम लगा कर झूठ बोलिये, गरीब के ख़िलाफ़ जो साज़िश करनी है कीजिए, हमारी जन कल्याणकारी योजनाओं पर भ्रमित करना है कीजिए – हम भी पूरी ईमानदारी से, पूरी लगन से और पूरी शिद्दत से इस भयावह आर्थिक असमानता को सही नीतियों से ठीक करके ही दम लेंगे, गरीब को मुख्य धारा में लाकर ही मानेंगे।