HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर असामाजिक तत्वों ने कालिख पोतकर, लिखा- 420 चोर

धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर असामाजिक तत्वों ने कालिख पोतकर, लिखा- 420 चोर

पटना (Patna) में जहां एक ओर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के कार्यक्रम में लाखों श्रधालुओं की भीड़ उमड़ रही है। तो वहीं दूसरी ओर असामाजिक तत्व उनके पोस्टरों को फाड़कर उनका विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में बीती देर रात बदमाशों ने अब पटना के डाकबंगला पर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri)  के पोस्टर पर उनके चेहरे पर कालिख पोतकर चोर 420 लिख दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। पटना (Patna) में जहां एक ओर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के कार्यक्रम में लाखों श्रधालुओं की भीड़ उमड़ रही है। तो वहीं दूसरी ओर असामाजिक तत्व उनके पोस्टरों को फाड़कर उनका विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में बीती देर रात बदमाशों ने अब पटना के डाकबंगला पर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri)  के पोस्टर पर उनके चेहरे पर कालिख पोतकर चोर 420 लिख दिया है।

पढ़ें :- Video Viral : आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने कथावाचकों की खोली पोल, खूब हो रहा वायरल वीडियो

धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri)  मंगलवार को पटना के महावीर मंदिर (Mahavir Mandir) में दर्शन करने गए थे। इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मियों ने धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) को सुरक्षा देने के लिए सुरक्षा कवच बना रहे थे, जिस क्रम में सुरक्षाकर्मियों का कंधा आचार्य किशोर कुणाल (Acharya Kishore Kunal) से लग गया। आचार्य किशोर कुणाल (Acharya Kishore Kunal) को भी सुरक्षाकर्मियों ने बाबा के नजदीक आने नहीं दिया। महावीर मंदिर के कई लोग भी इस बात से नाराज हैं। हालांकि इस मामले में प्रशासन के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

आज है हनुमंत कथा का अंतिम दिन

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri)  13 मई से 17 मई तक नौबतपुर के तरेत गांव में हनुमंत कथा (Hanumant Katha) का कार्यक्रम कर रहे हैं। इस दौरान पटना में उनका कई बार विरोध प्रदर्शन भी हो चुका है। कई बार उनका पोस्टल भी फाड़ा जा चुका है। कार्यक्रम का आज अंतिम दिन है। 17 मई को कार्यक्रम का समापन नौबतपुर के तरेत गांव से होगा।

पहले भी दो बार फाड़ा गया है पोस्टर

पढ़ें :- Bageshwar Baba: धीरेन्द्र शास्त्री का सिर तन से जुदा करने की धमकी, दर्ज हुई FIR

बाबा बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सरकार धीरेंद्र  शास्त्री (Dhirendra Shastri)   का विरोध उनके आने से पहले से किया जा रहा है। इस क्रम में उनके पटना आने के पहले पोस्टर फाड़कर विरोध जताया था और फिर कथा के दूसरे दिन होटल पनास के सामने उनके पोस्टर को फाड़ा गया था। और अब जीपीओ गोलंबर के पास उनके पोस्टर पर कालिख पोता गया है। इस बात से बाबा बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सरकार धीरेंद्र  शास्त्री (Dhirendra Shastri)   के श्रधालुओं में काफी आकोश है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...