HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. एंटीलिया केस: सचिन वाझे की मदद करने वाले मुंबई पुलिस के अधिकारी रियाज को एनआईए ने किया गिरफ्तार

एंटीलिया केस: सचिन वाझे की मदद करने वाले मुंबई पुलिस के अधिकारी रियाज को एनआईए ने किया गिरफ्तार

एंटीलिया केस और मनसूख हिरने ​की मौत के मामले की जांच कर रही एनआईए को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनआईए ने एंटीलिया केस में सचिन वाजे की मदद करने वाले मुंबई पुलिस के अधिकारी रियाज काजी को रविवार गिरफ्तार किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। एंटीलिया केस और मनसूख हिरने ​की मौत के मामले की जांच कर रही एनआईए को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनआईए ने एंटीलिया केस में सचिन वाजे की मदद करने वाले मुंबई पुलिस के अधिकारी रियाज काजी को रविवार गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- वाह रे शिक्षा विभाग : रिक्शा चालक को फर्जी शिक्षक बताकर भेजा 51 लाख का रिकवरी नोटिस, परिवार हक्का-बक्का

वहीं, सचिन वाजे अभी एनआईए की हिरासत में है। बता दें कि, सचिन वाझे की तरह है रियाज काजी एक असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर है। एंलीलिया केस में भूमिका पाए जाने के बाद अब मनसूख हिरने की मौत मामले में एनआईए इसकी जांच करेगी। 5 मार्च को मुंबई में मनसूख की लाश मिली थी।

बताया जाता है कि 25 फरवरी को अंबानी के घर के पास जिस गाड़ी को खड़ी की गई थी, वह मनसूख की ही थी। इसके बाद 13 मार्च को सचिन वाझे को गिरफ्तार किया गया।

 

पढ़ें :- Sub-Postmaster Committed Suicide : 'मेरी मौत के ये लोग हैं जिम्मेदार...',व्हाट्सएप पर लगाया सुसाइड नोट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...