HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. शेयर बाजार में इस IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन ही निवेशकों को हुआ बड़ा फायदा

शेयर बाजार में इस IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन ही निवेशकों को हुआ बड़ा फायदा

Apeejay Surrendra Park IPO : एपीजे सुरेंद्र पार्क (Apeejay Surrendra Park) IPO की शेयर बाजार में 20.65% के प्रीमियम के साथ बीएसई में 187 रुपये पर लिस्ट हुआ है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 147 रुपये से 155 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी बीएसई और एनएसई दोनों जगह लिस्ट हुई है। शानदार लिस्टिंग के बाद आईपीओ मुनाफा वसूली का शिकार हो गया है। लिस्टिंग के बाद शेयर 7 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Apeejay Surrendra Park IPO : एपीजे सुरेंद्र पार्क (Apeejay Surrendra Park) IPO की शेयर बाजार में 20.65% के प्रीमियम के साथ बीएसई में 187 रुपये पर लिस्ट हुआ है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 147 रुपये से 155 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी बीएसई और एनएसई दोनों जगह लिस्ट हुई है। शानदार लिस्टिंग के बाद आईपीओ मुनाफा वसूली का शिकार हो गया है। लिस्टिंग के बाद शेयर 7 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है।

पढ़ें :- पुरानी पेंशन व्यवस्था अब वित्तीय रूप से नहीं है मुमकिन : वित्त सचिव टीवी सोमनाथन

रिटेल निवेशकों के लिए एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड ने 96 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,880 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। इसके साथ ही कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 1248 शेयरों का दांव लगा सकता है। बता दें कि कंपनी ने कर्मचारियों के एक शेयर पर 7 रुपये की छूट दी थी और IPO के साइज 920 करोड़ रुपये का था। इसमें 600 करोड़ रुपये Fresh Issue के जरिए जुटाया है। वहीं, 320 करोड़ रुपये OFS के तहत जुटाया है।

कंपनी का IPO 5 फरवरी से 7 फरवरी तक खुला था। इस दौरान IPO को 70 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। IPO ओपनिंग के दिन 62.91 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल कैटगरी में यह आईपीओ 32 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स कैटगरी में 79.29 गुना सब्सक्राइब किया गया था। पहले दिन 2.69 गुना सब्सक्रिप्शन और दूसरे दिन 6.17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी की मजूबत लिस्टिंग के संकेत पहले से मिल रहे थे।

नोट- यह लेख निवेश की सलाह के लिए नहीं है क्योंकि शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। ऐसे में निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पढ़ें :- Gold-Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में तीसरे दिन भारी गिरावट, जानें क्या है आज का रेट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...