HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Apple Scary Fast Event 2023: एप्पल ने M3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया नया MacBook Pro और iMac, कंपनी ने इतनी रखी कीमत

Apple Scary Fast Event 2023: एप्पल ने M3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया नया MacBook Pro और iMac, कंपनी ने इतनी रखी कीमत

Apple Scary Fast Event 2023: एप्पल ने अपने स्केरी फास्ट इवेंट में नया मैकबुक प्रो (MacBook Pro) और आईमैक (iMac) लैपटॉप को लेटेस्ट M3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। 1990 के दशक के अंत में स्टीव जॉब्स की ओर से पेश किए गए उत्पादों में iMac भी शामिल था। कंपनी इस साल iMac की 25वीं वर्षगांठ मना रही है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Apple Scary Fast Event 2023: एप्पल ने अपने स्केरी फास्ट इवेंट में नया मैकबुक प्रो (MacBook Pro) और आईमैक (iMac) लैपटॉप को लेटेस्ट M3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। 1990 के दशक के अंत में स्टीव जॉब्स की ओर से पेश किए गए उत्पादों में iMac भी शामिल था। कंपनी इस साल iMac की 25वीं वर्षगांठ मना रही है।

पढ़ें :- Vivo X100 Ultra, X100s और X100s Pro की लॉन्च डेट हुई कंफर्म; इस दिन होगी तीनों धाकड़ स्मार्टफोन की एंट्री

एप्पल स्केरी फास्ट इवेंट में कंपनी ने मैकबुक प्रो को दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 14 इंच MacBook Pro की कीमत 1599 डॉलर (1,33,130.50 रुपये) और 16 इंच मैकबुक प्रो की कीमत 1999 डॉलर (1,66,433.94 रुपये) रखी गयी है। इसको नए कलर ऑप्शन स्पेस ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इसके अलावा नए मैकबुक प्रो लैपटॉप में मैजिक कीबोर्ड, मैजिक ट्रैकपैड और मैजिक माउस भी दिया गया है, लेकिन इसमें एप्पल ने यूएसबी टाइप सी पोर्ट नहीं दिया है।

कंपनी ने नया M3 चिपसेट लाइनअप लॉन्च किया है, जिसमें M3, M3 Pro और M3 Max शामिल है। नए चिपसेट M1 चिपसेट के मुकाबले 50 प्रतिशत फास्ट और M2 चिपसेट के मुकाबले 30 प्रतिशत फास्ट है। साथ ही एप्पल ने नया मैकबुक प्रो (MacBook Pro) लैपटॉप भी M3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि नए मैकबुक प्रो में 22 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है और इसमें दिया गया M3 Max चिपसेट intel Chip से 11 गुना फास्ट है।

इस इवेंट में 24 इंच का आईमैक (iMac) भी लॉन्च किया है, जिसमें 4.5KRetina डिस्प्ले और 24GB की रैम और 1TB की स्टोरेज दिया गया है। एप्पल iMac को कंपनी ने 1299 डॉलर (1,08,148.89 रुपये) में पेश किया है, जिसकी प्री-बुकिंग मंगलवार (31 अक्टूबर) से शुरू होगी और इसकी डिलीवरी अगले सप्ताह शुरू हो जाएगी।

पढ़ें :- 320GB हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग; BSNL लाया 160 दिन की वैलिडिटी वाला धाकड़ प्लान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...