जगार के अवसर बढ़ाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने 'अग्निपथ' योजना' की शुरूआत की। लेकिन इसको लेकर देश के कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन शुरु कर दिया गया। कई वाहनों को जला दिया गया।
Agnipath Scheme Myths And Facts : रोजगार के अवसर बढ़ाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने ‘अग्निपथ’ योजना’ की शुरुआत की। लेकिन इसको लेकर देश के कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन शुरु कर दिया गया। कई वाहनों को जला दिया गया।
जिसके बाद से केंद्र सरकार ने इस योजना से जुड़ी कई बाते शेयर की। जिसमें बताया गया कि युवाओं को चार साल के लिए सेना में लिया जाएगा। इस पीरियड में उन्हें ऐसे अनुशासित बनाया जाएगा कि सेवानिवृत्ति के बाद वे किसी भी क्षेत्र आगे बढ़ने के योग्य हो जाएं।
बताया जा रहा है कि आज से भारतीय वायु सेना में अग्निपथ योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गया है। जो 5 जुलाई तक चलेगा। जिसका पेपर 24 जुलाई 2022 को होगी।
बता दें कि इस साल दिसंबर से पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु पदों के लिए आज से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस का आवेदन केवल 29 दिसंबर 1999 और 29 जून 2005 के बीच पैदा हुए उम्मीदवार ही कर सकते हैं। इसका परीक्षा शुल्क ₹250/- है।