HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Army Day Parade : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सेना दिवस परेड तैयारियों का लिया जायजा, दिया ये निर्देश

Army Day Parade : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सेना दिवस परेड तैयारियों का लिया जायजा, दिया ये निर्देश

आर्मी- डे परेड (Army Day Parade) की तैयारी के संबंध में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, ब्रिगेडियर असित बाजपेई, लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । आर्मी- डे परेड (Army Day Parade) की तैयारी के संबंध में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, ब्रिगेडियर असित बाजपेई, लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पढ़ें :- यूपी दर्शन पार्क का मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने किया औचक निरीक्षण, दिया ये निर्देश

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि सेना दिवस परेड (Army Day Parade)  एक महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित कार्यक्रम है, कई नागरिक और सैन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ बाहरी मेहमानों के भी लखनऊ कैंट का दौरा करने की संभावना है। इसलिए कैंट की ओर जाने वाली प्रमुख सड़कों को आयोजन के लिए सजाया जाना आवश्यक है। इसलिए निम्नलिखित गतिविधियों को शामिल करने के लिए पीडब्ल्यूडी/राज्य प्राधिकरणों के तहत सड़कों के सुधार के लिए निम्नवत कार्य कराया जाना है।

वीवीआईपी गेस्ट हाउस से मानेकशॉ चौक (एसपी मार्ग जंक्शन) तक एमजी मार्ग पर सुधार और सौंदर्यीकरण। मार्ग में चौकों की मरम्मत/रखरखाव एवं उनका सौन्दर्यीकरण। लोक निर्माण विभाग द्वारा स्मृतिका युद्ध स्मारक से सटे सड़क का सुधार जो एमजी मार्ग से सटा हुआ है। एनके जधुनाथ चौक से जनरल बिपिन रावत द्वार तक करियप्पा रोड का सुधार और सौंदर्यीकरण, जिसमें रास्ते में पड़ने वाले चौक भी शामिल हैं। पेड़ों/पत्तों की छंटाई,एमजी रोड के किनारे पेड़ों की छंटाई, सामान्य सफाई, जल निकासी और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत संबंधित संस्था द्वारा कराया जाना सुनिश्चित करें।

नीलमथा के पास रक्षा भूमि पर कचरा डंप की सफाई। नीलमथा परेड ग्राउंड के निकटतम नागरिक आवासीय कॉलोनी है और इस क्षेत्र में सामान्य सफाई लखनऊ की समग्र छवि को प्रतिबिंबित करेगी। नीलमथा से लगी रक्षा भूमि में बड़े पैमाने पर कूड़े का ढेर है और इसे स्थानीय प्रशासन की सहायता से सेना दिवस परेड से पहले साफ-सफाई करना नगर निगम द्वारा किया जायेगा।

परेड के लिए प्रारंभिक गतिविधियाँ 01 नवंबर 23 से शुरू होने की उम्मीद है और 31 जनवरी 24 तक समाप्त होगी। इस अवधि के दौरान कई सैन्य टुकड़ियों और बड़ी संख्या में मेहमानों के कैंट के अंदर रहने की संभावना है। इसलिए यह जरूरी है कि 01 नवंबर 23 से 31 जनवरी 24 तक निर्बाध विद्युत एवं जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।

पढ़ें :- UP Weather : घने कोहरे में लिपटा यूपी, पछुआ हवा ने बढ़ाई गलन और भी लुढ़केगा पारा

संबंधित आर्मी अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि आयोजन के दौरान किराए पर लेने के लिए टैक्सियों की मांग में वृद्धि की उम्मीद है। 10 जनवरी 24 से 16 जनवरी 24 के बीच लगभग 100-150 किराये की टैक्सियों की आवश्यकता होगी। इसलिए आयोजन के दौरान टैक्सियों के प्रावधान के लिए टैक्सी ऑपरेटरों और परिवहन संघ के साथ समन्वय की आवश्यकता होगी। इस पहलू में राज्य परिवहन एजेंसियों की सहायता की आवश्यकता होगी। सुरक्षा संबंधी सहायता, सेना दिवस परेड 2024 के मद्देनजर, नागरिक पुलिस से निम्नलिखित सहायता की आवश्यकता होगी, -पुलिस विभाग द्वारा वीवीआईपी मार्गों पर सुरक्षा कवर, हवाई अड्डा – जब वीवीआईपी आवाजाही कर रहे हों तो। 13 और 15 जनवरी 2024 को परेड ग्राउंड और एसकेपी-1 पर सुरक्षा और तलाशी के लिए महिला पुलिस सहित पुलिस की उपलब्धता। मेटल डिटेक्टर दरवाजे, एचएच डिटेक्टर सहित सुरक्षा संबंधी उपकरणों की तैनाती।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने पीडब्लूडी, नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग,पुलिस विभाग के संबधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की मौके पर जाकर सयुक्त रूप से उक्त कार्यो का सर्वे कर लिया जाये। तत्पश्चात जो कार्य संबंधित संस्था द्वारा कराया जाना है उन कार्यो को तत्काल स्टार्ट कर दिया जाये।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...