1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. टीवी के ‘राम और सीता’ 36 साल बाद एक साथ फिर आएंगे नजर, दीपिका चिखलिया का देखें Video

टीवी के ‘राम और सीता’ 36 साल बाद एक साथ फिर आएंगे नजर, दीपिका चिखलिया का देखें Video

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के सीरियल 'रामायण' (Ramayana) में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाकर अरुण गोविल (Arun Govil) घरों-घरों में मशहूर हो गए थे।वहीं इसी सीरियल में सीता का किरदार निभाकर दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) भी काभी फेमस हो गई थीं। इस सीरियल के बाद ये दोनों अलग-अलग कई सीरियल्स में नजर आए, लेकिन राम-सीता की छवि इन सितारों पर इतनी ज्यादा भारी पड़ी कि लोग इन्हें किसी और रूप में देखना पसंद ही नहीं कर पाए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के सीरियल ‘रामायण’ (Ramayana) में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाकर अरुण गोविल (Arun Govil) घरों-घरों में मशहूर हो गए थे।वहीं इसी सीरियल में सीता का किरदार निभाकर दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) भी काभी फेमस हो गई थीं। इस सीरियल के बाद ये दोनों अलग-अलग कई सीरियल्स में नजर आए, लेकिन राम-सीता की छवि इन सितारों पर इतनी ज्यादा भारी पड़ी कि लोग इन्हें किसी और रूप में देखना पसंद ही नहीं कर पाए। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन दोनों के किरदार ने लोगों के जहन में कितनी गहरी छाप छोड़ी होगी। लेकिन अब ये दोनों सितारे एक साथ फिर से स्क्रीन पर 36 साल बाद नजर आने वाले हैं।

पढ़ें :- टीवी सीरियल रामायण के राम और सीता को 34 साल बाद मिला 'नोटिस', फिर आए चर्चा में

दीपिका चिखलिया ने शेयर की पहली झलक
दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) और अरुण गोविल ने शूटिंग शुरू कर दी है, लेकिन प्रोजेक्ट क्या है का खुलासा अभी तक नहीं किया है। इस प्रोजेक्ट का दीपिका ने नाम तो रिवील नहीं किया है, लेकिन शूटिंग का एक छोटा सा वीडियो क्लिप शेयर किया है। इस क्लिप को शेयर कर दीपिका ने लिखा- ‘सेट पर’।

अरुण गोविल भी आए नजर
इस वीडियो क्लिप में दीपिका शादीशुदा महिला के रूप में नजर आईं। वहीं उनके साथ अरुण गोविल भी दिखे। इस वीडियो से साफ है कि ये दोनों जल्द ही किसी प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

कपिल शर्मा के सेट पर पहुंचे थे सितारे
कुछ वक्त पहले दीपिका और अरुण गोविल (Arun Govil) एक साथ ‘द कपिल शर्मा’ के सेट पर पहुंचे थे। उस वक्त अरुण गोविल ने श्री राम के किरदार को निभाने के बाद कई तरह की घटनाएं फैंस के साथ शेयर की थी। आपको बता दें, ‘रामायण’ सीरियल (‘Ramayana’ serial) के बाद अरुण और दीपिका की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई थीं। यहां तक कि लॉकडाउन में जब दोबारा इस सीरियल को टेलीकास्ट किया तो इसने टीआरपी में धूम मचा दी थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...