HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- तीन राज्यों में नहीं घोषित कर पाये मुख्यमंत्री, पंजाब में मान ने कर दिये कई काम

अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- तीन राज्यों में नहीं घोषित कर पाये मुख्यमंत्री, पंजाब में मान ने कर दिये कई काम

पंजाब में AAP की सरकार बनने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। रविवार को आयोजित वर्चुअल मीटिंग में केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ पंजाब में भगवंत मान ने शपथ भी ले ली, उनकी ओर से काम भी शुरू हो गए।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। पंजाब में AAP की सरकार बनने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। रविवार को आयोजित वर्चुअल मीटिंग में केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ पंजाब में भगवंत मान ने शपथ भी ले ली, उनकी ओर से काम भी शुरू हो गए। दूसरी तरफ भाजपा जो 4 राज्यों में जीती थी, उनसे सरकार तक नहीं बन पाई है। अभी उनके लड़ाई-झगड़े ही चल रहे हैं।

पढ़ें :- मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, जानिए वजह

बता दें कि केजरीवाल ने पंजाब में आप के जीते विधायकों की एक मीटिंग वर्चुअली रखी थी जिसमे हिस्सा लेने सभी विधायक मोहाली के एक होटल पहुंचे थे। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, “भगवंत मान ने 16 तारीख को शपथ ली, 3 दिनों में ही लोगों को काम करके दिखाया। पुराने मंत्रियों की सुरक्षा हटाकर उसे जनता के लिए लगाया गया। अक्टूबर में फसलें बर्बाद हुई थी, उसका मुआवजा किसानों के जिलों में पहुंच गया।

3-4 दिनों में किसानों को उसका चेक मिलेगा। पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू की गई। 25,000 नौकरियों का ऐलान किया गया, इससे लोगों की हमसे उम्मीद अब विश्वास में बदलती जा रही है।” आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने पंजाब के आप विधायकों से कहा, “भगवंत मान हर मंत्री को टारगेट देंगे और उन्हें तय समय सीमा के अंदर पूरा करना होगा। मंत्रियों को दिन-रात मेहनत करनी पड़ेगी। लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो जनता कहेगी कि मंत्री बदलो। आप सभी को भगवंत मान के नेतृत्व में मिलकर काम करना है। मार्गदर्शन देने के लिए मैं आपके बड़े भाई के समान रहूंगा।”

 

पढ़ें :- कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर उसे धर्म के नाम पर देना चाहती है: पीएम मोदी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...