1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ट्विटर से ब्लू टिक हटते ही एलॉन मस्क से बोले अमिताभ, कहा- नील कमल…उ तो वापस लगाय दें भैया

ट्विटर से ब्लू टिक हटते ही एलॉन मस्क से बोले अमिताभ, कहा- नील कमल…उ तो वापस लगाय दें भैया

20 अप्रैल को ट्विटर ने लिगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए। भारत की कई बड़ी पर्सनैलिटीज के ट्विटर पर दिखने वाला टिक मार्क गायब हो गया। इस पूरे मामले पर अब अमिताभ बच्चन ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें बताया कि वे ट्विटर को पैसे दे चुके हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई:  20 अप्रैल को ट्विटर ने लिगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए। भारत की कई बड़ी पर्सनैलिटीज के ट्विटर पर दिखने वाला टिक मार्क गायब हो गया। इस पूरे मामले पर अब अमिताभ बच्चन ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें बताया कि वे ट्विटर को पैसे दे चुके हैं।

पढ़ें :- Anupam Kher ने 69 साल की उम्र में शेयर किया हार्ड वर्कआउट वीडियो

अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट 

ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लिखा- ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – अमिताभ बच्चन… हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा, जोड़े पड़ी का??

पढ़ें :- Raj Kumar Rao ही क्यों हैं बायोपिक की फर्स्ट चॉइस, नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर ने इन फिल्मों मचाया तहलका

अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं।  कुछ प्रशंसकों ने अमिताभ बच्चन को ब्लू टिक को लेकर अधिक परेशान न होने की सलाह दी है। शख्स ने लिखा- क्या कहे बच्चन साहब, एलॉन मस्क का क्या किया जाए। कुछ लोग हैं जो अमिताभ बच्चन को इंतजार करने को कह रहे हैं। वहीं किसी ने लिखा- सब्र का फल ब्लू टिक होता है। अमिताभ का ये सेंस ऑफ ह्यूमर प्रशंसकों का दिल जीत रहा है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...