उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में 49 दिन से फरार चल रहे अतीक अहमद (Atique Ahmed) के बेटे असद व शूटर मोहम्मद गुलाम को झांसी में यूपी पुलिस ने ढेर कर दिया है। पति के हत्यारों के एनकाउंटर की खबर मिलते ही उमेश की पत्नी जया की प्रतिक्रिया सामने आई है। जया ने दोनों हाथ जोड़कर कहा कि मुख्यमंत्री हमारे पिता समान है।
प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में 49 दिन से फरार चल रहे अतीक अहमद (Atique Ahmed) के बेटे असद व शूटर मोहम्मद गुलाम को झांसी में यूपी पुलिस ने ढेर कर दिया है। पति के हत्यारों के एनकाउंटर की खबर मिलते ही उमेश की पत्नी जया की प्रतिक्रिया सामने आई है। जया ने दोनों हाथ जोड़कर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमारे पिता समान है। उन्होंने जो किया वह अच्छा किया है, बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई, इंसाफ हो रहा है, आगे भी इंसाफ मिलेगा।
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल बोलीं-मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। pic.twitter.com/3cgdKB7joB
— santosh singh (@SantoshGaharwar) April 13, 2023
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने भी अच्छा काम किया है। मैंने मुख्यमंत्री पर सब कुछ छोड़ा है। प्रशासन न्याय दिला रहा है। जो हो रहा है वो अच्छा हो रहा है। ईश्वर ने जो किया अच्छा किया है। वहीं उमेश पाल की मां शांति देवी ने बेटे के हत्यारों का एनकाउंटर होने पर कहा कि आज पुलिस ने जो किया है, इसी तरह सरकार करती रहे, मेरे बेटे की आत्मा को शांति मिलेगी।
कैसे असद और गुलाम तक पहुंची एसटीएफ?
24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के बाद से ही पुलिस शूटरों के पीछे लगी हुई है। असद ने इस दौरान कई ठिकाने बदले। उसके दिल्ली में छिपने की भी सूचना पुलिस को मिली थी। पिछले दिनों ही प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) और यूपी एसटीएफ (UP STF) ने झांसी से शूटरों के 2 मददगारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि झांसी में अतीक अहमद (Atique Ahmed) के पुराने करीबी ने असद और मोहम्मद गुलाम को पनाह दी थी। इसके बाद यूपी एसटीएफ (UP STF) ने झांसी के पास अपने सर्विलांस टीम को एक्टिव किया था।