माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। दोनों का एनकाउंटर झांसी में हुआ। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि अतीक के बेटे असद को दो गोलियां लगीं थीं। एक गोली पीछे से पीठे में लगकर दिल और सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई।
Asad Encounter: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। दोनों का एनकाउंटर झांसी में हुआ। असद और गुलाम उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी थे, जो वारदात के बाद से लगातार फरार चल रहे थे। एनकाउंटर में ढेर हुए असद के और गुलाम के शव का शुक्रवार देर रात 2:30 बजे तक पोस्टमार्टम हुआ। इसमें तीन डॉक्टरों के पैनल शमिल थे।
बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि अतीक के बेटे असद को दो गोलियां लगीं थीं। एक गोली पीछे से पीठे में लगकर दिल और सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई। जबकि दूसरी गोली सीने में लगी और गले में जाकर फंस गई। वहीं, शूटर गुलाम को सिर्फ एक गोली लगी, जो पीठ में लगकर दिल व सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई। बताया जा रहा है कि, दाेनों शवों के पोस्टमार्टम करने में करीब 5 घंटे का वक्त लगा। इस दौरान पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से थे फरार
बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ये आरोपी लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। यूपी एसटीएफ की टीम इनको ट्रेस करने में जुटी थी। गुरुवार को पुलिस को अहमद जानकारी मिली, जिसके बाद झांसी में असद और गुलाम एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए।