असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा है, अखिलेश भैया ने कहा है कि “असली हिंदुत्व को बचाना ज़रूरी है” इस इंसान को पिछले चुनाव में रिकॉर्ड-तोड़ एक-तरफा मुसलमान वोट मिले थे। भाजपा मुल्क भर में मुसलमानों को हिंसा और नाइंसाफी का निशाना बना रही है, लेकिन भैया को ‘सांड समाचार’ से फुर्सत नहीं मिलती।
लखनऊ। एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने सांड सामाचार कैप्शन के साथ एक ट्वीट किया था, जिसको लेकर AIMIM प्रमुख ने उन पर निशाना साधा है।
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा है, अखिलेश भैया ने कहा है कि “असली हिंदुत्व को बचाना ज़रूरी है” इस इंसान को पिछले चुनाव में रिकॉर्ड-तोड़ एक-तरफा मुसलमान वोट मिले थे। भाजपा मुल्क भर में मुसलमानों को हिंसा और नाइंसाफी का निशाना बना रही है, लेकिन भैया को ‘सांड समाचार’ से फुर्सत नहीं मिलती। ग़लती भैया की नहीं है, ग़लती तो उन बिचौलियों की है, जिन्होंने डरे हुए मुसलमानों को गुमराह किया। एक आज़ाद सियासी आवाज़ के सिवा हमारा कोई और विकल्प नहीं है।
अखलेस भैया ने कहा है कि “असली हिंदुत्व को बचाना ज़रूरी है” इस इंसान को पिछले चुनाव में रिकॉर्ड-तोड़ एक-तरफा मुसलमान वोट मिले थे। भाजपा मुल्क भर में मुसलमानों को हिंसा और नाइंसाफी का निशाना बना रही है, लेकिन भैया को ‘सांड समाचार’ से फुर्सत नहीं मिलती। ग़लती भैया की नहीं है, ग़लती…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 6, 2023
अखिलेश यादव ये किया था ये ट्वीट
बता दें कि, अखिलेश यादव इन दिनों अक्सर सांड की समस्या को लेकर ट्वीट करते रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दो सांड लड़ रहे थे। वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था कि आज के विशेष सांड समाचार का आजमगढ़ प्रकरण।
आज के ‘विशेष सांड समाचार’ का आज़मगढ़ प्रकरण। pic.twitter.com/l1BmXUqB0t
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 4, 2023